7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इस राज्य सरकार ने बढ़ाई रिटायरमेंट और डेथ ग्रेच्युटी लिमिट

Good News: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने राज्य के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति (Retirement) और मृत्यु ग्रेच्युटी (Death Gratuity) की सीमा में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat govt increases retirement, death gratuity limit to Rs 25 Lakh

Gujarat govt increases retirement, death gratuity limit to Rs 25 Lakh

Good News: गुजरात राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने राज्य के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति (Retirement) और मृत्यु ग्रेच्युटी (Death Gratuity) की सीमा में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। CM ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में इस खुशखबरी का ऐलान किया।

अब इतना मिलेगा पैसा


वर्तमान में राज्य सरकार के कर्मचारी और अधिकारी अधिकतम 20 लाख रुपये की सीमा के साथ सेवानिवृत्ति और मृत्यु ग्रेच्युटी के हकदार हैं। केंद्र सरकार की नीति के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस सीमा को 25 फीसदी बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का फैसला किया है।

इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

कर्मचारियों के कल्याण का समर्थन करने के उद्देश्य से लिया गया यह निर्णय 1 जनवरी, 2024 के बाद सेवानिवृत्त होने वालों पर लागू होगा। राज्य के वित्त विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को प्रस्तुत प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। डिपार्टमेंट आवश्यक प्रस्ताव जारी करेगा। इस निर्णय से राज्य सरकार पर अनुमानित वार्षिक वित्तीय प्रभाव 53.15 करोड़ रुपये पड़ने की उम्मीद है।