
बिहार में एनडीए गठबंधन की नई सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय जनता दल विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी पिता अपने बेटे का नाम नीतीश नहीं रखेगा। राजेडी विधायक ने कहा, “नीतीश कुमार ने इतनी बार पलटी मारी है कि देश में हर कोई उन्हें पलटूराम कहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह उन्हें 'पलटूराम' कह चुके हैं और अब पूरे बिहार और देशभर में लोग उन्हें 'पलटूराम' कह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "उनके स्वार्थी कृत्य के कारण, कोई भी पिता भविष्य में अपने बेटे का नाम नीतीश नहीं रखेगा।”
10 सालों में चार सरकारों को किया बर्बाद
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बीते 10 सालों में चार चुनी हुई सरकारों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने सबसे पहले 2014 में जीतन राम मांझी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और बिहार के सीएम बने थे। इसके बाद 2017 में उन्होंने महागठबंधन से गठबंधन तोड़ दिया, जिससे चुनी हुई सरकार गिर गई और अगले ही दिन उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाई। इसके बाद 2022 में उन्होंने एनडीए से अपना गठबंधन तोड़ दिया, जिससे जदयू-भाजपा-हम सरकार गिर गई, फिर उन्होंने उन्होंने राजद, कांग्रेस और वाम दलों के सहयोग से महागठबंधन सरकार बनाई और सबसे आखिरी में 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने महागठबंधन से गठबंधन तोड़ दिया और सरकार बनाने के लिए फिर एनडीए से हाथ मिलाकर सरकार बना ली है।
Updated on:
30 Jan 2024 10:22 pm
Published on:
30 Jan 2024 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
