29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RJD विधायक ने पंचायत सचिव को हड़काने की कोशिश की, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही फजीहत, सुनिए क्या कहा

RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने मनेर के पंचायत सचिव को फोन कर हड़काने की कोशिश की। इस दौरान पंचायत सचिव और मनेर विधायक के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।

2 min read
Google source verification
राजद विधायक भाई वीरेंद्र (फोटो-आईएएनएस)

राजद विधायक भाई वीरेंद्र को कार्यकर्ता गिफ्ट करने पहुंच रहे हैं। आईएएनएस

RJD MLA Bhai Virendra: राष्ट्रीय जनता दल के बड़बोले विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर चर्चा में है। पटना के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र (Maner MLA Bhai Virendra) ने पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) को हड़काने की कोशिश की। इस पर पंचायत सचिव ने भाई वीरेंद्र को टका सा जवाब दिया। पंचायत सचिव और भाई वीरेंद्र की बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, भाई वीरेंद्र ने मनेर विधानसभा क्षेत्र के एक पंचायत सचिव को मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए फोन किया था।

पंचायत सचिव ने फोन उठाते हुए कहा- बोलिये। जी सर, जी विधायक जी न सुनने पर राजद के कद्दावर नेता नाराज हो गए। भाई वीरेंद्र ने तमतमाते हुए कहा कि तुम नहीं पहचाना। इस पर सचिव ने पहचानने से इनकार कर दिया। इससे बात बढ़ गई। सुनिए पूरी बातचीत…

मानसून सत्र में स्पीकर संग हुई थी नोकझोंक

इससे पहले बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मनेर विधायक ने स्पीकर नंद किशोर यादव को लेकर असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया था। राजद विधायक ने सदन में कहा था कि सदन किसी के बाप का नहीं है। इस पर स्पीकर नंद किशोर भड़क गए। स्पीकर ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा। उन्होंने सदन में कहा था कि भाई वीरेंद्र ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वह कहीं से भी शोभनीय नहीं है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष व राजद विधायक तेजस्वी यादव को आगे आना पड़ा। तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारे पक्ष के किसी सदस्य की बात से ठेस लगी है तो उसका दुख मत मानिए, ऐसी कोई बात ही नहीं है

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

मामले का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद राजद विधायक की जमकर किरकिरी हो रही है। फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पटना के मनेर विधायक भाई वीरेंद्र को अकबका दिया पंचायत सचिव ने। वेब सीरीज़ का जलवा तो है भाई!!

एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिहार में एक पंचायत सचिव ने आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र को ऐसा आइना दिखाया कि पूरा सिस्टम सकपका गया। इस पंचायत सचिव को 21 तोप की सलामी देने का मन हो रहा है। ये कोई वेब सीरीज़ नहीं थी, ये असली पंचायत थी और ये आवाज़ अब पूरे बिहार की बन रही है।