
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। सत्र के पहले दिन विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन से लेकर बाहर तक जोरदार बहस हुई। दरअसल, सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के विधायक फतेह बहादुर ने मीडिया से बात करते हुए रामायण और रामायण के पात्रों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। उनके बयान के बाद भाजपा ने लालू यादव पर जोरदार हमला किया और उन पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
रामायण और रामायण के पात्र काल्पनिक
शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंचे फतेह बहादुर ने कहा कि रामायण और रामायण के सभी पात्र काल्पनिक हैं और इसे मैं नहीं कर रहा हूं बल्कि वर्ष 1976 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था। वो इतने पर ही नहीं उन्हें दो कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि यदि भगवान है तो जनता और भगवान के बीच में बिचौलिए की कोई जरूरत नहीं है और मेरे बयान से वही लोग परेशान हैं जो बिचौलिए हैं।
पूजा करने का ठेका सिर्फ ब्राह्मणों को नहीं है
इस दौरान राजद विधायक फतेह बहादुर ने कहा कि पूजा करने का ठेका सिर्फ ब्राह्मणों को नहीं है। हाल में ही विधायक फतेज बहादुर ने कहा था कि महिषासुर समाजवादी समाज के महान राजा थे। इसलिए मनुवादी विचारधारा के लोगों द्वारा महिषासुर को गलत दिखाया गया है। महिषासुर की हत्या से पूर्व सभी देवता जब विराजमान थे तो उन लोगों ने महिषासुर का वध क्यों नहीं किया? और दुर्गा की उत्पत्ति कर महिषासुर की हत्या करने का साजिश रची गई।
'लालू यादव से बड़ा कोई देवता नहीं'
जब मीडिया ने पूछा कि आप पूजा पाठ करते हैं या नहीं? इसपर विधायक ने कहा कि 'मैं भी पूजा पाठ करता हूं, जो हमें सबकुछ देता है, उन माता-पिता की पूजा करता हूं, उन्होंने हमें ज्ञान दिया। सावित्री बाई ने महिला को शिक्षा का अधिकार और बाबा भीमराव अंबेडकर ने संवैधानिक अधिकार और लालू प्रसाद यादव ने बिहार के गरीब, दलित और पिछड़ों को जुबांन दिया, इससे बड़ा कोई देवता नहीं है।
लालू तुष्टिकरण की राजनीति कर रहें
राजद विधायक के इस बयान के बाद भाजपा ने राजद और लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि पूरा राजद ही श्रीलंका से आया हुआ है। इसलिए रामायण उन्हें काल्पनिक लग रहा है। श्रीलंका में कौन रहते थे, यह सबको पता है। इसलिए राजद को रामायण काल्पनिक लग रहा है। राजद विधायक सनतान को मानने वाले की भावना को आहत करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। राजद पूरी तरह से तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।
Published on:
06 Nov 2023 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
