
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि नितिन गडकरी के एक राजनीतिक नेता से प्रधानमंत्री पद ठुकराने के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में "पद की लड़ाई" चल रही है। उन्होंने कहा, "भाजपा में पद की लड़ाई चल रही है और आने वाले कुछ महीनों में आप इसके नतीजे देख पाएंगे। क्या भाजपा ने इस बार पीएम मोदी को अपना नेता चुना है? टाइमलाइन देखें, एनडीए ने…"
यह बयान केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी के एक पत्रकार पुरस्कार समारोह में दिए गए बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने एक राजनीतिक नेता से प्रधानमंत्री पद के लिए मिले प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। गडकरी ने यह भी कहा था कि वह अपने विश्वास और संगठन के प्रति वफादार हैं और इससे समझौता नहीं करेंगे।
गडकरी ने कहा, "मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे। मैंने कहा कि आप मेरा समर्थन क्यों करें और मैं आपका समर्थन क्यों लूं। प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है। मैं अपने विश्वास और संगठन के प्रति वफादार हूं और मैं किसी भी पद के लिए समझौता नहीं करने जा रहा हूं, क्योंकि मेरा विश्वास मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि यह विश्वास भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।" शनिवार को विदर्भ गौरव प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित स्वर्गीय अनिल कुमार पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में मीडिया बिरादरी को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि वह अपने विश्वास और संगठन के प्रति वफादार हैं और इससे कोई समझौता नहीं करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "लोकतंत्र तभी सफल होगा जब इसके चारों स्तंभ- न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका और मीडिया- नैतिकता का पालन करेंगे।"
Published on:
16 Sept 2024 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
