5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘CM नीतीश कुमार को RJD का अल्टीमेटम, शाम तक दूर करें अपना कंफ्यूजन’- मनोज झा

Bihar news: RJD ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्थिति क्लियर करने का अल्टिमेटम दे दिया है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने बयान दिया है कि बिहार की राजनीति में जो खबरे आ रही है उससे हर कोई असमंजस में पड़ गया है। तमाम असमंजस को दूर करने की जिम्मेदारी सीएम नीतीश कुमार की है।

less than 1 minute read
Google source verification
आरजेडी सांसद मनोज झा

आरजेडी सांसद मनोज झा

बिहार में सियासी उलटफेर की चर्चा जोरों पर है। इसी बीच अब RJD ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्थिति क्लियर करने का अल्टिमेटम दे दिया है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने बयान दिया है कि बिहार की राजनीति में जो खबरे आ रही है उससे हर कोई असमंजस में पड़ गया है। तमाम असमंजस को दूर करने की जिम्मेदारी सीएम नीतीश कुमार की है। सांसद ने आगे कहा कि नीतीश कुमार आज शाम तक तमाम कंफ्यूजन दूर कर ले। बिहार की राजनीति से जुड़े सारे कंफ्यूजन नीतीश कुमार ही दूर कर सकते हैं। राजद कोई जोड़तोड़ का काम नहीं कर रहा है। राजद सिर्फ इंतजार कर रहा है कि नीतीश कुमार क्या डिसीजन लेते हैं।

चल रही सियासी उथल-पुथल
बिहार में फिलहाल सियासी उथल-पुथल चल रही है। नीतीश कुमार के एक बार फिर से बीजेपी के साथ जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैे कि जल्द ही नीतीश कुमार आरजेडी से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं।

नीतीश-तेजस्वी ने मिलकर शुरू की थी मुहिम

सांसद मनोज झा ने कहा है कि राजद जोड़तोड़ का काम नहीं कर रहा है। नीतीश कुमार क्या कहेंगे राजद सिर्फ इस बात का इंतजार कर रही है। नीतीश कुमार और तेजस्वी बिहार ने इंडिया गठबंधन की पहली बैठक कराने की कोशिश की थी। दोनों नेताओं ने मिलकर पटना में मीटिंग कराई हैं। बीजेपी की सरकार के खिलाफ हम सब एकजुट होकर लड़ रहे हैं।