7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rohan Mirchandani Death: नहीं रहा ये बड़ा बिजनेस मैन, 42 की उम्र में आया हार्ट अटैक

Rohan Mirchandani Passed Away: देश के प्रमुख दही ब्रांड्स में शामिल एपिगामिया (Epigamia) के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन 42 साल की उम्र में हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rohan Mirchandani Passed Away

Rohan Mirchandani Passed Away

Rohan Mirchandani Passed Away: देश के प्रमुख दही ब्रांड्स में शामिल एपिगामिया (Epigamia) के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन 42 साल की उम्र में हो गया। कम उम्र में ही देश की प्रमुख बिजनेस हस्तियों में शुमार होने वाले रोहन मीरचंदानी को हार्ट अटैक आगया। एपिगामिया भारत में ग्रीक योगर्ट (दही) का एक पॉपुलर ब्रांड है। इसकी पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल है।

एपिगामिया की कब हुई शुरुआत

ग्रीक योगर्ट ब्रांड एपिगामिया की पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल (Drums Food International) की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया। इस बयान में को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी के निधन (Rohan Mirchandani Death) की खबर की पुष्टि की गई। रोहन मीरचंदानी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर साल 2013 में ड्रम्स फूड की स्थापना की थी। यह FMCG कंपनी के तौर पर उभरी और आगे बढ़ी।

Epigamia दही के साथ-साथ बनाती है ये प्रोडक्ट्स

रोहन मीरचंदानी ने Durms Food की शुरुआत अंकुर गोयल (वर्तमान में कंपनी के COO) और उदय ठक्कर (वर्तमान में कंपनी के डायरेक्टर) के साथ मिलकर की थी। पहले इस कंपनी ने आइसक्रीम होकी-पोकी (Hoki Poki Ice Cream) के साथ स्टार्ट किया। इसके बाद 2015 में उन्होंने ग्रीक दही ब्रांड एपिगामिया को पेश किया, जो तेजी से पॉपुलर हुआ। बता दें कि एपिगामिया दही के साथ-साथ अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स भी बनाती है।

ये भी पढ़ें: Paytm से ऐसे डाउनलोड करें UPI स्टेटमेंट, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स