
लालू यादव के घर के बाहर नारेबाजी (X)
Bihar Assembly Election: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को सियासी हंगामा मच गया। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास पर स्थानीय लोगों का एक समूह घुस आया और जमकर नारेबाजी की। निशाना बना राजद विधायक सतीश कुमार, जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने 'चोर विधायक' करार देते हुए दोबारा टिकट न देने की चेतावनी दी। नारे लगे, 'चोर विधायक नहीं चाहिए!' और 'सतीश कुमार हटाओ, विकास लाओ!'।
घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब खुदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों का एक जत्था राजद के आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Election) उम्मीदवार चयन को लेकर आवास पर पहुंचा। उनका आरोप था कि सतीश कुमार ने पिछले कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के नाम पर भ्रष्टाचार किया और जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने लालू यादव और राबड़ी देवी से अपील की कि टिकट किसी ऐसे उम्मीदवार को दिया जाए जो ईमानदार हो और क्षेत्र की भलाई के लिए काम करे। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "अगर राजद ने सतीश को टिकट दिया तो हम पूरी जनता मिलकर इसका विरोध करेंगे। हमें चोर विधायक नहीं चाहिए।"
आवास पर अचानक हुए इस हंगामे से अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन करीब 20 मिनट तक परिसर में नारेबाजी और धक्कामुक्की का दौर चला। कोई हिंसक घटना नहीं हुई, लेकिन माहौल तनावपूर्ण रहा। राजद नेताओं ने बाद में प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामला शांत किया।
यह घटना बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद के लिए नई मुसीबत बन गई है। पार्टी पर आंतरिक कलह के आरोप पहले से लगते रहे हैं, और यह विरोध साफ बता रहा है कि सुप्रीमो लालू की अनुपस्थिति में स्थानीय स्तर पर असंतोष बढ़ रहा है। सतीश कुमार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप पहले भी लग चुके हैं, लेकिन पार्टी ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। पुलिस ने स्थिति पर नजर रखी और अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।
Published on:
04 Oct 2025 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
