2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुम बहुत… हो…फ्रेंड बनोगी, दिल्ली में रशियन यूट्यूबर के साथ शख्स ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल

Russian YouTuber harassed in Delhi: दिल्ली में एक रशियन यूट्यूबर को परेशान करने का वीडियो सामने आया है। शख्स महिला यूट्यूबर से कहता है कि वह बहुत सेक्सी हैं और उससे दोस्ती करेंगी?

less than 1 minute read
Google source verification
Russian YouTuber harassed in Delhi

Russian YouTuber harassed in Delhi

देश की राजधानी दिल्ली में रूस से आई एक यूट्यूबर को परेशान करने का मामला सामने आया है। यूट्यूबर के साथ बदसलूकी दिल्ली के फेमस स्ट्रीट मार्केट सरोजनी नगर में की गई है, जिसका वीडियो यूट्यूबर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब पर अपलोड़ किया है। यूट्यूब पर 'Koko in India' नाम से चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवती एक शख्स से अपना पूछा छुड़ाने की कोशिश कर रही है, लेकिन शख्स उसको अपनी दोस्त बनने की जिद करता है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग यूट्यूबर से माफी मांग रहे हैं और शख्स को बुरा -भला कह रहे हैं।


लोगों ने जाहिर की नाराजगी

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग रशियन यूट्यूबर कोको से माफी मांग रहे हैं। साथ ही शख्स को जमकर बुरा-भला कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इन जैसे लोगों की वजह से हमारी बदनामी होती है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसपर जल्द से जल्द एक्सन लिया जाना चाहिए.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि शख्स को जेल भेजा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: गुजरात ATS ने एक पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार, सेना की जानकारी भेजता था पाकिस्तान