
Sameer family filed a case against ncp leader nawab malik
नई दिल्ली। मुंबई ड्रग्स मामले को लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक काफी सुर्खियों में हैं। इस मामले को लेकर वे लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और एनसीबी डायरेक्टर पर कई गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं। आज उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी आडे हाथों लिया। मलिक का कहना है कि वो कल हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे। लेकिन अब इस मामले में खुद मलिक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
राज्यपाल से मिला एनसीबी डायरेक्टर का परिवार
दरअसल, वानखेड़े परिजनों ने औरंगाबाद में एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई गई। इसके साथ ही समीर वानखेड़े की साली ने नबाव मलिक के खिलाफ गोरेगांव थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं आज समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव काचरुजी वानखेड़े और वानखेड़े की पत्नी ने महाराष्ट्र के राजपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है।
राज्यपाल से हुई इस मुलाकात के संबंध में जानकारी देते हुए समीर वानखेड़े के पिता ने बताया कि हमने राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई है। वहीं राज्यपाल ने हमनें उन्होंने हमसे कहा है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। हमें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, सत्य की ही जीत होगी और दोषी पर कार्रवाई होगी। बता दें कि राज्यपाल से मिलने के बाद परिवार के चेहरे पर एक चमक देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें: नाइजर के स्कूल में लगी भीषण आग, 20 बच्चों की मौत
बता दें कि मुंबई ड्रग्स मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे के साथ नबाब मलिक के दामाद को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद से मलिक लगातार एनसीबी डायरेक्टर पर हमलावर हैं। यही नहीं मलिक एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं। हाल ही में मलिक ने समीर पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी लेने का आरोप लगाया था। इसके चलते ही समीर वानखेडे से आर्यन खान का केस वापस ले लिया गया है।
Updated on:
09 Nov 2021 11:26 pm
Published on:
09 Nov 2021 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
