30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Social Media Trends : पिता को ‘मानस’ से दिक्कत और पुत्री राजा दशरथ की कहानी सुनकर रो पड़ी

सीएम योगी की जनसभा के मंच पर बदायु सांसद संघमित्रा मौर्य के आंसू छलकने पर प्रतिक्रिया

2 min read
Google source verification
Social Media Trends : पिता को 'मानस' से दिक्कत और पुत्री राजा दशरथ की कहानी सुनकर रो पड़ी

Social Media Trends : पिता को मानस से दिक्कत और पुत्री राजा दशरथ की कहानी सुनकर रो पड़ी

उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा के दौरान उनके आने से पहले बदायु की सांसद संघमित्रा मौर्य अचानक रोने लगी। संघमित्रा का रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ। पास बैठी योगी सरकार की मंत्री गुलाबदेवी उनसे समझाइश करते दिख रही है लेकिन वो आंसू नहीं नहीं रोक सकी तो कुछ देर के लिए मंच से नीचे चली गई। संघमित्रा के रोने के वीडियो पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट आए।

रोना कहानी पर आया या टिकट पर-

सोशल मीडिया पर वायरल संघमित्रा के वीडियो पर यूजर्स ने कहा कि भाजपा की ओर से बदायु से टिकट काट देने से संघमित्रा का दर्द छलक पड़ा। जनसभा के बाद संघमित्रा ने सफाई दी। यह वीडियो पर भी सोशल पर आया। जिसमें संघमित्रा ने कहा कि वह वह इतनी कमजोर नहीं जो टिकट को लेकर रोने लगे। उसने कहा कि वह बहादुर महिला है। लेकिन मंच पर मौजूद मंत्री की ओर से राजा दशरथ की कहानी सुनकर भावुकता में उसके आंसू निकल आए। मौर्य की सफाई का वीडियो सोशल पर आया तो यूजर्स ने इस पर सवाल किए। एक ने कहा पिता स्वामीप्रसाद मौर्य को रामचरित मानस से दिक्कत है और उसकी बेटी संघमित्रा राजा दशरथ की कहानी सुनकर रो रही है। यूजर्स ने सवाल किया कि संघमित्रा के ये आंसू टिकट कटने के है या राजा दशरथ की कहानी सुनकर भावुकता के है। एक अन्य ने लिखा कि पिता की सजा बेटी को मिल गई, उसका टिकट कट गया।

चाय की थड़ी पर रवि किशन-

चुनावी रण में उतरे नेता व अभिनेता अपने प्रचार के दौरान मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। कोई मुर्गा लड़वाकर भीड़ जुटा रहा है तो कोई चाय की थड़ी पहुंच रहा है। गोरखपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी फिल्म अभिनेता रवि किशन चाय की थड़ी पर चाय बनाते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ। जिसमें रवि ने चाय बनाने के दौरान अदरक भी कूट रहे हैं। रवि ने अपने कंधे पर गमछा डाल रखा है। रवि ने अपने समर्थकों को चाय बनाकर पिलाई। वायरल वीडियो पर यूजर्स के कई कमेंट आए। कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह दृश्य केवल चुनाव तक है।

माफी बहादुरों का गुण-

कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल पर नई दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई रैली का एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया गया। जिसमें सोनिया गांधी के साथ सुनीता केजरीवाल की भी झलक है। वीडियो पर अंग्रेजी के कैप्शन में लिखा है कि माफी बहादुरों का गुण है। उसके जैसी कोई नहीं। पार्टी ने इस कैप्शन में ज्यादा कुछ नहीं लिखा। लेकिन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट आए। कांग्रेस ने वीडियो के जरिए यह दर्शाया कि सोनिया गांधी ने केजरीवाल के समर्थन रैली में भाग लेकर केजरीवाल को माफ कर दिया। यह बहादुरों का गुण है। वायरल वीडियो पर विरोधी पक्ष व कांग्रेस से जुड़े लोगों के कमेंट भी आए। जिसमें सवाल किए गए कि जिस केजरीवाल ने यूपीए की सरकार के समय सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने की आवाज उठाई थी। कांग्रेस उसको कैसे भूल गई। लोगों ने केजरीवाल के प्रहार वाले पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भी कमेंट किए।