
महाराष्ट्र की राजनीति में कब क्या हो जाए कहना मुश्किल है। कभी महाराष्ट्र के चाचा-भतीजा (शरद पवार और अजित पवार) मिलते है तो इसे व्यक्तिगत मुलाकात बताते है। तो कभी खबर आती है कि मिलने के दौरान अजित शरद से मिलकर उन्हें मोदी का संदेश देते है कि वह (शरद) केंद्र में मंत्री बन जाए।
अब इसी मुलाकात पर शिवसेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सांसद और फायर ब्रांड नेता संजय राउत का बयान आया है। उन्होंने अजित पवार पर तीखा हमले करते हुए उन्हें भाजपा गठबंधन में उनके कद को याद करा दिया।
अजित इतने बड़े नहीं कि शरद को ऑफर दें- शरद पवार
शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अजित पवार को शरद पवार साहब ने बनाया है। न कि भतीजे ने अपने चाचा को बनाया। पवार साहब ने 60 साल से भी ज्यादा समय संसदीय राजनीति में बिताए हैं। साथ ही चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनका जो कद है वह बहुत बड़ा है। उनके सामने अजित पवार का इतना बड़ा कद नहीं है कि वह शरद पवार को कोई ऑफर दे सके।
नाम बदल सकते है इतिहास नहीं
वहीं, उन्होंने सरकार के नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी करने पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि आप इमारत का नाम बदल सकते हैं, लेकिन आप इतिहास में वर्णित पंडित नेहरू का नाम नहीं बदल सकते। आप महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सावरकर द्वारा बनाए गए इतिहास को नहीं बदल सकते। आप उनके जैसा इतिहास नहीं बना सकते इसलिए आप नाम बदल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अटलजी को श्रद्धांजली देने समाधि स्थल जाएंगे नीतीश कुमार, भाजपा के कार्यक्रम में पहुंचे NDA नेता
Published on:
16 Aug 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
