
Sanjay Singh
4 AAP Leaders will be Appear in Court: गुरुवार को आम आदमी पार्टी के चार दिग्गज नेताओं को अदालत का रुख करना पड़ेगा। जिसमें बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए सांसद संजय सिंह का नाम शामिल है। संजय सिंह को ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी आज संजय सिंह को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी। ईडी ने ये कार्रवाई दिल्ली शराब घोटाला मामले सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा के कबूलनामें के बाद की है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आप के ये नेता कोर्ट में आएंगे नजर
प्रवर्तन निदेशालय आज दिल्ली के रॉउज वेन्यू कोर्ट में संजय सिंह को पेश करेगी। ईडी इस मामले कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी। इसके अलवा सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली डिप्टी सीएम सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिक पर आज सुनवाई होनी है। जबकि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई केस को दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने वाली याचिका पर सुनवाई होनी है।
यह सुनवाई दिल्ली के रॉउज वेन्यू कोर्ट में होगी। मालूम हो कि सत्येंद्र जैन को बीते साल वित्तीय अनियमितिता मामले में गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल वह बेल पर बाहर हैं। जैन की 21 जुलाई को सर्जरी हुई है और शीर्ष अदालत ने उनके जमानत के समय को बढ़ा दिया है।
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के एक मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होनी है। बता दें कि राघव चड्ढा ने राज्यसभा सचिवालय के सरकारी आवास खाली करने वाली नोटिस के खिलाफ याचिका दाखिल की है। जिसपर आज सुनवाई होनी है।
यह भी पढ़ें: संजय सिंह के बाद ममता बनर्जी के मंत्री पर ED की रेड, घर समेत 12 ठिकानों पर ली जा रही तलाशी
Updated on:
05 Oct 2023 11:44 am
Published on:
05 Oct 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
