30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय सिंह को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, ED करेगी हिरासत की मांग,कई शहरों में आप का विरोध प्रदर्शन

Sanjay Singh: प्रवर्तन निदेशालय आज यानी गुरुवार को आप सांसद संजय सिंह को अदालत में पेश करेगी। ईडी कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Sanjay Singh

Sanjay Singh will be produced in the court today

Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के साज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। ईडी आप नेता को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। ईडी की इस कार्रवाई को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला। सीएम केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी को पूरी तरह गैरकानूनी है। ये मोदी जी की बौखलाहट को दर्शाता है। आगामी लोकसभा चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे।

मनोज झा ने मोदी सरकार पर बोला हमला

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद RJD राज्यसभा सांसद मनोज झा ने उनके पिता से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘स्याह दिनों की शुरुआत हो गई है। पहले न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों को निशाना बनाया गया और आज संजय सिंह जी पर कार्रवाई की गई। बिहार में जातिगत गणना के आंकड़े आते ही प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं, बीजेपी को समझ नहीं आ रहा है। हेडलाइन मैनेजमेंट (खबरों की सुखियों प्रबंधन) किया जा रहा है।''
यह भी पढ़ें: सिक्किम बाढ़ में फंसे 7 लोगों को NDRF ने बचाया, 23 जवान लापता, कई के हाताहत होने की खबर