
क्या आपका भी भातीय स्टेट बैंक में खाता है? अगर हाँ, तो यह न्यूज आपके लिए बहुत अहम है। हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि यदि आपने अपने खाते को पैन कार्ड से जोड़ा है, तो आपका खाता बंद किया जा सकता है। यदि आपने भी इस प्रकार के मैसेज रिसीव हुए है, तो इस मैसेज की सच्चाई जान लीजिए। इस वायरल मैसेज का पीबीआई ने फैक्ट चेक किया है और गंभीर खुलासे किए हैं।
साइबर फ्रॉड से ऐसे बचें
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक अपने कस्टमर्स को हमेसा अपड़ेट देता रहता है कि बैंक अभी भी किसी खाताधारक को फोन या मैसेज नहीं करता है और उससे खाते से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मांगता है। बैंक किसी भी तरह के लिंक के माध्यम से पैन डिटेल्स अपडेट करने के लिए कभी नहीं कहता है। साथ ही, बैंक ने यह भी बताया है कि यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है, तो उसे सीधे साइबर क्राइम सेल में 1930 नंबर पर फोन या ईमेल के जरिए report.phishing@sbi.co.in पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
Updated on:
02 Jan 2024 06:17 pm
Published on:
01 Jan 2024 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
