16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या SBI बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक नहीं होने से बंद हो जाएगा खाता? जानें पूरी सच्चाई

SBI bank account: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि एसबीआई बैंक में जिन लोगों का अकाउंट हैं वो लोग अपना पैन कार्ड तत्काल लिंक करा लें नहीं तो उनका खाता बंद कर दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
SBI bank account

क्या आपका भी भातीय स्टेट बैंक में खाता है? अगर हाँ, तो यह न्यूज आपके लिए बहुत अहम है। हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि यदि आपने अपने खाते को पैन कार्ड से जोड़ा है, तो आपका खाता बंद किया जा सकता है। यदि आपने भी इस प्रकार के मैसेज रिसीव हुए है, तो इस मैसेज की सच्चाई जान लीजिए। इस वायरल मैसेज का पीबीआई ने फैक्ट चेक किया है और गंभीर खुलासे किए हैं।


साइबर फ्रॉड से ऐसे बचें

बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक अपने कस्टमर्स को हमेसा अपड़ेट देता रहता है कि बैंक अभी भी किसी खाताधारक को फोन या मैसेज नहीं करता है और उससे खाते से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मांगता है। बैंक किसी भी तरह के लिंक के माध्यम से पैन डिटेल्स अपडेट करने के लिए कभी नहीं कहता है। साथ ही, बैंक ने यह भी बताया है कि यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है, तो उसे सीधे साइबर क्राइम सेल में 1930 नंबर पर फोन या ईमेल के जरिए report.phishing@sbi.co.in पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।