18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI बैंक ने श्रीनगर की डल झील पर खोला Floating ATM, सै​लानियों को मिलेगी सुविधा

पर्यटकों की सुविधा के लिए डल झील (Dal Lake) में एक हाउसबोट पर एक फ्लोटिंग एटीएम (Floating ATM) खोला है।

less than 1 minute read
Google source verification
sbi bank

State Bank of India (SBI)

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने श्रीनगर के स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुविधा के लिए डल झील (Dal Lake) में एक हाउसबोट पर एक फ्लोटिंग एटीएम (Floating ATM) खोला है। इस फ्लोटिंग एटीएम का उद्घाटन SBI के चेयरमैन दिनेश खरे ने किया है। फ्लोटिंग एटीएम से आम लोगों के साथ सैलानियों में कैश की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। इसके साथ ये एटीएम आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है। इसकी जानकारी SBI ने ट्वीट करके दी है।

क्या कहा SBI ने?

SBI ने अपने ट्वीट में कहा कि बैंक स्थानीय लोगों और पर्य6टकों की सुविधा के लिए श्रीनगर के डल झील में एक हाउसबोट पर एक एटीएम खोला। इसका उद्घाटन एसबीआई के अध्यक्ष ने 16 अगस्त को किया। लोकप्रिय डल झील में #FloatingATM लंबे समय से चली आ रही जरूरत को पूरा करने में मदद करेगा।

एसबीआई ने एक ट्वीट में कहा कि श्रीनगर में इसके आने से आकर्षण और बढ़ जाएगा। गौरतलब है कि SBI अपने ग्राहकों के लिए सेवाओं का लगातार विस्तार कर रहा है, ताकि ग्राहकों को और अधिक सुविधाएं दी जा सकें।

केरल में भी है फ्लोटिंग ATM

गौरतलब है कि इसके पहले स्टेट बैंक आफ इंडिया ने वर्ष 2004 में केरल में फ्लोटिंग एटीएम की शुरुआत करी थी। ये फ्लोटिंग ATM केरल शिपिंग एंड इनलैंड नैविगेशन कॉर्पोरेशन (KSINC) के जनकर याचेट (Jhankar yacht) पर खोला गया था।