29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 14 जनवरी तक स्कूल बंद,उत्तर भारत में प्रचंड शीतलहर

School Closed : उत्तर भारत में हो रही भीषण सर्दी और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के कारण कई राज्यों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

2 min read
Google source verification
school_holiday_extended_till_14_january_due_to_cold_wave.png

School Closed : उत्तर भारत में हो रही भीषण सर्दी और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के कारण कई राज्यों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली में स्कूल 10 जनवरी तक बंद कर दिया गया है तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 10 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। राजस्थान के धौलपुर में ऐसी सर्दी पड़ रही है कि यहां भी स्कूल बंद करने की नौबत आ गई। सर्दी के कारण बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है। जनवरी की शुरुआत के साथ शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। सुबह और शाम को दृश्यता में कमी के कारण गाड़ी चलाने में भी परेशानी हो रही है।

उत्तर प्रदेश में 10 जनवरी तक छुट्टी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूल 8वीं क्लास तक 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। 9वीं से 12वीं का समय बदल दिया गया है। अब स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे। वही नोएडा में 14 जनवरी तक 8वीं के स्कूल बंद रहेंगे।

13 जनवरी तक राजस्थान में छुट्टी
राजस्थान के धौलपुर में पारा न्यूनतम बिंदू पर है। शीतलहर का जबरदस्त प्रकोप यहां दिखाई दे रहा है। सात दिनों से सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए हैं। इसके कारण स्कूलों में 10 जनवरी तक और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

दिल्ली में 10 जनवरी तक छुट्टी
दिल्ली में सर्दी के सितम के कारण 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के कारण यह फैसला लिया गया है। आठ और नौ जनवरी को बारिश होने की संभावना है। ऐसे में ठंड और भी बढ़ सकती है। दिल्ली में पहले 15 जनवरी तक अवकाश रहता था।

ऑनलाइन चलेगी क्लास
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि स्कूल जो खुलेंगे उनके कमरे का तापमान बनाए रखने का प्रबंध विद्यालय करेगा। कोई भी परीक्षा यौ प्रैक्टिकल खुले क्षेत्र में नहीं होगी। यदि संभव हुआ तो स्कूल प्रबंधन आनलाइन कक्षाओं का प्रयास कर सकता है।