
भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला, प्रशासन ने जारी किया आदेश
School-College Closed: देश के कई राज्यों में बारिश से काफी तबाही मची है। नदी-नालें भर चुके हैं। कई जगह बाढ़ के हालत खराब है। दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब में तबाही मचाने के बाद अब गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बारिश से हाहाकार मचा है। इस बीच कर्नाटक से भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद किए जाने की खबर सामने आई है। कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने आज, सोमवार 24 जुलाई के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं आईएमडी ने 27 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कर्नाटक के शिवमोग्गा के अलावा आज महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे। रायगढ़ के कलेक्टर योगेश म्हासे ने सोमवार सुबह-सवेरे स्कूलों की बंदी का यह आदेश जारी किया। रायगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए डीएम ने सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला दिया है।
केरल के तीन जिलों में भी आज सभी स्कूल बंद
कर्नाटक के शिवमोग्गा और महाराष्ट्र के रायगढ़ के अलावा केरल के कन्नुर, काजीकोड और वायनाड जिले में भी आज सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इन तीनों जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मालूम हो कि बारिश के कारण कई राज्यों के कई जिलों में भीषण तबाही मची है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
इसके अलावा, कर्नाटक के बागलकोट, गडग, हावेरी, कोप्पल, रायचूर, विजयपुर, बेल्लारी, बेंगलुरु, चामराजनगर, चिक्कबल्लापुर, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, कोलार, मांड्या, मैसूर, रामनगर, तुमकुर, विजयनगर जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।
उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी संदेश भेजा है कि दक्षिणी भीतरी इलाकों में बेलगाम, बीदर, यादगिरी, चिकमंगलूर, हसन, शिमोगा और कोडागु जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी
राज्य में हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रहेगी। खासकर तटीय इलाके में 40-45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इसलिए एहतियात के तौर पर इस इलाके के मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है। राजधानी बेंगलुरु में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें - अभी बारिश ने राहत नहीं, IMD ने 27 जुलाई तक इन 10 राज्यों में बारिश की जारी की चेतावनी
Updated on:
24 Jul 2023 08:50 am
Published on:
23 Jul 2023 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
