28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में 5 दिन तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, G20 समिट के दौरान इन रास्तों पर रहेगी पाबंदी

G20: सिंतबर के पहले हफ्ते में राजधानी में 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेंगे। उस वक्त दिल्ली-गुड़गांव रूट पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।  

2 min read
Google source verification
 Schools and colleges will remain closed for 5 days in Delhi


भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है। इसलिए देश के कई शहरों में इस संगठन की मीटिंग हो रही है। आगरा, लखनऊ, श्रीनगर, इंदौर के बाद अब देश की राजधानी विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है। इस दौरान दिल्ली में आवाजाही पर 5 दिन का ब्रेक लग सकता है। यह प्लान हाई सिक्योरिटी अरेंजमेंट और ट्रैफिक के मद्देनजर से किया जा रहा है।

जी-20 की तैयारियों से जुड़ी टीमें, दिल्ली पुलिस, सेंट्रल इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी एजेंसियों के बीच इस दिशा में लगभग फैसला हो चुका है। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन छुट्टी की भी घोषणा हो सकती है और स्कूल-कॉलेज बंद रखे जा सकते हैं।

पूरे तरीके से बंद रह सकता है दिल्ली-गुड़गांव रूट

सूत्रों के मुताबिक जब राजधानी में 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेंगे। उस वक्त दिल्ली-गुड़गांव रूट पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि 8 से 10 तक चलने वाले जी 20 समिट के दौरान दो दिन शनिवार-रविवार पड़ रहे हैं। फैसला इस बात पर लिया जाना है कि तब की परिस्थितियों के हिसाब से पांच दिन या एक दो दिन और छुट्टी के बढ़ाए जा सकते हैं। वहीं, 7 सितंबर को जन्माष्टमी है। ऐसे में प्लान किया जा रहा है कि 6 से ही दिल्ली में पाबंदियों को लागू किया जाए।

20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शामिल

गुड़गांव के 12 होटल हैं। गुड़गांव से दिल्ली आवाजाही के दौरान सुरक्षा या ट्रैफिक के मद्देनजर कोई कोताही न हो इसे ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ लेफ्ट स्टेयरिंग सीट का 150 कारों काफिला भी दिल्ली उतरेगा। जी-20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सहित कई राष्ट्राध्यक्ष और राजनयिक हिस्सा लेंगे।

इनमें अधिकतर 11 सितंबर को अपने-अपने देशों के लिए उड़ान भरेंगे। सदस्यों के ग्रुप में हजारों लोग होंगे। जिसकी वजह से दिल्ली को ट्रैफिक-फ्री करने की तैयारी है। इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड जैसे इंटरनैशनल ऑर्गनाइजेशन के प्रतिनिधि भी पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दावा- 2024 में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, स्मृती ईरानी पर साधा निशाना