Scrub Typhus: सक्रब टायफस के सबसे ज्यादा मामले 403 राजधानी शिमला में दर्ज किए गए हैं। जबकि मंड़ी में 110 और बिलासपुर में 175 मरीजों की पुष्टि हुई है।
Scrub Typhus: हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में बारिश के दौरान स्क्रब टायफस के केस दर्ज किए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 973 सक्रिय मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा राजधानी शिमला में मरीजों की पुष्टि हुई है। इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है और सभी अस्पताल के प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं।
बचाव
अपने घर में साफ- सफाई रखने और आसपास घास, खरपतवार न उगने दें। पिस्सू के काटने से शरीर में जलने जैसा एक निशान भी बन जाता है। सभी लोग जागरूक रहें। खेतों में काम करते समय शरीर खासकर टांगे पाँव तथा बाजू ढककर रखें । शरीर में इस बीमारी के लक्षण आने पर तुरंत अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
यह भी पढ़ें: संदिग्ध सूटकेस लेकर भारत आया था चीनी प्रतिनिधिमंडल! होटल में 12 घंटों तक चला ड्रामा, जानें पूरा मामला