
लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद सियासी शह और मात का खेल तेज हो गया है। बिहार में अब तक बीजेपी का NDA और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन सीटों का बंटवारा नहीं कर सका है। हालांकि सूत्रों की माने तो एनडीए ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला इजाद कर लिया है। सोमवार को अंतिम बातचीत के बाद सीट बंटवारे का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। सोमवार को एक अंतिम बातचीत के बाद इस फार्मूले पर मुहर लग सकती है। सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सोमवार देर शाम दिल्ली पहुंचेंगे।
माना जा रहा है कि सोमवार देर शाम को नीतीश कुमार बीजेपी के आल्हा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं लिहाजा ऐसे में एनडीए की सीट शेयरिंग के लिए 19 और 20 मार्च का दिन बेहद अहम है माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बनने के बाद एनडीए के घटक दल एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली लौटने की संभावना है।
यहां फंस रहा था पेच
एनडीए, जिसने बिहार में 2019 के लोकसभा चुनावों में 40 सीटों में से 39 सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन अब एलजेपी में विभाजन के कारण सीट-बंटवारे के समझौते तक पहुंचने में परेशानी हुई। सीट-बंटवारे की चर्चा के अनुसार, भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जिसमें से 15 सीटें जेडीयू को, 4 सीटें चिराग पासवान की एलजेपी-रामविलास को और एक-एक सीट पशुपति पारस के नेतृत्व वाली आरएलजेपी, जीतन राम मांझी की हम और उपेन्द्र कुशवाह की आरएलएम को दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुशवाह और पशुपति पारस एक सीट के ऑफर से नाखुश हैं। हालांकि अब कहा जा रहा है कि सीट बंटवारे का फार्मूला तय कर लिया गया है।
बिहार में कब-कब मतदान
आपको बता दें कि बिहार में सातों चरणों 19 अप्रैल 26 अप्रैल 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होने हैं पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान होगा तो वहीं दूसरे, तीसरे, चौथ और पांचवें चरणों में 5-5 सीटों पर, छठे और सातवें चरण में 8-8 सीटों पर मतदान होना है।
Updated on:
17 Mar 2024 09:49 pm
Published on:
17 Mar 2024 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
