23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar: NDA में हो गया सीटों का बंटवारा, बीजेपी और जदयू 17-16 सीटों पर तो चिराग इतने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Elections 2024 Bihar NDA Seat Sharing: बीजेपी (BJP) नेतृत्व वाली एनडीए ने बिहार में सीटों का बंटवारा फाइनल कर लिया है।

2 min read
Google source verification
bjp_nda_ljb_jdu_seat_sharing.jpg

Lok Sabha Elections 2024 Bihar NDA Seat Sharing: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। बिहार में बीजेपी 17, नीतीश कुमार की जेडीयू 16, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 5, उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा और जीतन राम मांझी की हम को एक-एक सीट मिला है। सीट शेयरिंग की सबसे चौंकाने वाली बात सूत्रों के हवाले से यह आ रही है कि चिराग पासवान के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है। बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए पारस को राज्यपाल बनाने का प्रस्ताव दिया है।


भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद चिराग पासवान ने बताया था कि बिहार में एनडीए गठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है और उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।

चिराग पासवान ने जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा था, "एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।"

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा कि बिहार में जहां विपक्षी गठबंधन में अभी तक स्थिति साफ नहीं है, वहीं, एनडीए गठबंधन में सबकुछ तय हो गया है और हमारा गठबंधन इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने जा रहा है।

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 2019 के पिछले चुनाव में बिहार में 3 दल एनडीए में शामिल थे और इस बार दो और दल हमारे साथ जुड़े हैं। एनडीए गठबंधन बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने जा रहा है।

बीजेपी (BJP)

पश्चिमी चंपारण
पूर्वी चंपारण
औरंगाबाद
मधुबनी
अररिया
दरभंगा
मुजफ्फरपुर
महाराजगंज
सारण
उजियारपुर
बेगूसराय
नवादा
पटना साहिब
पाटलिपुत्र
आरा
बक्सर
सासाराम

आरएलएम (RLM)
काराकाट

यह भी पढ़ें :गौतम गंभीर की सीट से हर्ष मल्होत्रा बने उम्मीदवार

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी इस बार दक्षिण भारत से करेंगे प्रचार की शुरुआत

यह भी पढ़ें : ओवैसी ने राहुल-तेजस्वी को दिया बड़ा झटका