19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा में सुरक्षा चूक को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने उठाए सवाल, बोले- 2001 के आतंकी हमले…

Lok Sabha Security breach: सदन में हुई भारी चूक बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी समेत कई सासंदों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Lok Sabha Security breach

लोकसभा में आज संसद की कार्यवाही के दौरान बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। इसको लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कई सवाल खड़े कए हैं। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी पर लोकसभा में यह हमला हुआ है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह ही पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ और हम सबने संसद पर हुए उस आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है। 2001 का वह आतंकी हमला आज के मामले से अलग था। लेकिन, आज की यह घटना बताती है कि जो सावधानी बरतनी चाहिए थी, वह सावधानी नहीं बरती गई।

घटना के बाद कार्यवाही शुरू

इसके बाद बिरला ने यह भी कहा कि हम सब लोग देश और राष्ट्र की सेवा करने के लिए आए हैं और कितनी भी विपरीत परिस्थिति हो यह सदन चले, यह हम सब की जिम्मेदारी है। उस घटना (2001 आतंकी हमला) के बाद भी सदन चला था और आज भी सदन चलेगा, कोई भी सदनों को रोक नहीं सकता है और इसके बाद सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलने लगी।
यह भी पढ़ें: लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक, एंट्री से लकेर पकड़े जाने तक 10 प्वाइंट्स में जानें कब क्या हुआ?