
लोकसभा में आज संसद की कार्यवाही के दौरान बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। इसको लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कई सवाल खड़े कए हैं। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी पर लोकसभा में यह हमला हुआ है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह ही पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ और हम सबने संसद पर हुए उस आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है। 2001 का वह आतंकी हमला आज के मामले से अलग था। लेकिन, आज की यह घटना बताती है कि जो सावधानी बरतनी चाहिए थी, वह सावधानी नहीं बरती गई।
घटना के बाद कार्यवाही शुरू
इसके बाद बिरला ने यह भी कहा कि हम सब लोग देश और राष्ट्र की सेवा करने के लिए आए हैं और कितनी भी विपरीत परिस्थिति हो यह सदन चले, यह हम सब की जिम्मेदारी है। उस घटना (2001 आतंकी हमला) के बाद भी सदन चला था और आज भी सदन चलेगा, कोई भी सदनों को रोक नहीं सकता है और इसके बाद सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलने लगी।
यह भी पढ़ें: लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक, एंट्री से लकेर पकड़े जाने तक 10 प्वाइंट्स में जानें कब क्या हुआ?
Updated on:
13 Dec 2023 04:29 pm
Published on:
13 Dec 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
