शशि थरूर ने बताया कब भरेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, दिग्विजय सिंह की उम्मीदवारी पर दिया बयान; देखें वीडियो
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं दोपहर में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। दिग्विजय सिंह की उम्मीदवारी पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम सब एक ही कांग्रेस विचारधारा को शेयर करते हैं। हम चाहते हैं कि पार्टी मजबूत हो। कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है, यह मित्रतापूर्ण मुकाबला होने जा रहा है। इसके बाद शशि थरूर ने राजघट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे पर की उम्मीदवारी पर सवाल पूछे जाने पर शशि थरूर ने कहा कि जब वे अपना नामांकन दाखिल करेंगे तब मैं उस पर कुछ कह सकुंगा। वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, मेरा उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।