
Sandeshkhali violence: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की एक अदालत ने रविवार को निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख आलमगीर को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। शेख शाहजहां 5 जनवरी 2024 को संदेशखाली में प्रर्वतन निदेशालय और सीआरपीएफ सहित अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों पर हमने का मास्टरमाइंड है। सीबीआई ने नौ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शनिवार को आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया था। आलमगीर को रविवार को अदालत पेश किया गया। सीबीआई वकील ने शेख आलमगीर से पूछताछ के लिए 14 दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने पांच दिन की हिरासत दी।
वकील ने अदालत को बताया था कि एजेंसी को 5 जनवरी के हमले में आलमगीर और उसके सहयोगियों मफिजुल मोल्ला और सिराजुल की संलिप्तता के बारे में विशिष्ट सुराग मिले हैं। शनिवार को पूछताछ के दौरान आलमगीर और उसके सहयोगियों ने पूछताछ करने वाले अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया। उन्होंने सवालों को टाल दिया या एक ही सवाल के अलग-अलग जवाब दिए।
आखिरकार शनिवार रात करीब 8.30 बजे सीबीआई ने आलमगीर और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। 13 मार्च को सीबीआई ने आलमगीर को नोटिस जारी कर 14 मार्च को निजाम पैलेस कार्यालय में हाजिर होने को कहा था, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया था।
Updated on:
17 Mar 2024 10:10 pm
Published on:
17 Mar 2024 10:08 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
