6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 करोड़ के घोटाले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Sep 05, 2025

Lookout notice issued against Shilpa Shetty and Raj Kundra

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी (फोटो-एएनआई)

बॉलिवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में जारी किया गया है। एक बिजनेसमैन ने एक्ट्रेस और उनके पति पर अब बंद हो चुकी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्म में निवेश का धोखा देकर करोड़ो रुपये ठगने का आरोप लगाया है। राज और शिल्पा देश छोड़ कर न जा सके इसलिए मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

कर्ज के पैसों को निवेश के तौर पर दिखाया

इकॉनॉमिक ऑफेंसेज विंग (EOW) के सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब शिल्पा और राज के यात्रा रिकॉर्ड की जांच कर रही है। साथ ही इस फर्म के वित्तीय खातों को संभालने वाले ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दीपक कोठारी नामक एक बिजनेसमैन का आरोप है कि शिल्पा और राज ने 2015 और 2023 के बीच उससे बिजनेस के विस्तार के लिए 60 करोड़ रुपये लिए थे लेकिन फिर उन पैसों का इस्तेमाल पर्सनल यूज के लिए कर लिया गया। शिल्पा और राज ने यह पैसा कथित तौर पर कर्ज के तौर पर लिया था, लेकिन बाद में टैक्स बचाने के लिए इसे निवेश के तौर पर दिखा दिया।

शिल्पा और राज ने आरोपों से किया इनकार

कोठारी के अनुसार, उन्हें वादा किया गया था कि उनके पैसो पर उन्हें 12% वार्षिक ब्याज दिया जाएगा और एक निश्चित समय के बाद यह पैसे उन्हें वापस मिल जाएंगे। कोठारी ने बताया कि, अप्रैल 2016 में शिल्पा ने व्यक्तिगत रूप से लिखित में उन्हें इस बात की गारंटी दी थी, लेकिन बाद में फिर शिल्पा ने फर्म के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। बाद में कोठारी को पता चला कि फर्म के खिलाफ पहले से ही एक 1.28 करोड़ रुपये का दिवालियापन का मामला भी चल रहा था, जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी। हालांकि शिल्पा और राज ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह मामला उठाया गया है।