
शिवसेना नेता और बीएमसी की स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष राजुल पटेल ने बीएमसी द्वारा चलाई जा रही मैटरनिटी होम में पिछले कुछ दिनों से चार नवजात शिशुओं की मौत पर शर्मानाक बयान दिया है. भांडुप के सावित्रिबाई फुले मैटरनिटी अस्पताल में मृत बच्चों के परिवार वाले से बात चीत के दौरान उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया. राजुल पटेल ने परवार वालों से कहा कि ‘क्या आपने अस्पताल में अपने बच्चों को एडमिट करने से पहले हमसे पूछा था? फिर हम इसके लिए जिम्मेदार कैसे हैं?
शिवसेना नेता ने मांगी माफी
हालांकि बाद में राजुल पटेल ने गुरुवार को शाम तक एक वीडियो जार कर अपने बयान के लिए माफी मांग ली. राजुल पटेल ने जब यह बयान दिया तब वह मृत नवजात बच्चों के परिवार वालों से बातचीत कर रही थी. इस बातचीत के दौरान परिजनों ने कहा कि आप घटना की जिम्मेदारी लेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए राजुल पटेल ने कहा कि क्या जिम्मेदारी, क्या आपने इस अस्पताल में अपने बच्चों को भर्ती कराने के पहले हमशे पूछा था? फिर हम कैसे जिम्मेदार हुए, वहीं पटेल को वीडियो में परिवारों को समझाते हुए सुना जा सकता है.
अपने विवादित बयान के बाद राजुल पटेल ने माफी मांग ली, उन्होंने माफी मांते हुए कहा कि मैं चार शिशुओं के मौत से परेशान थी, मेरा ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था. परिवार वालों के साथ बातचीत के दौरान अगर मेरी बातों से ठेस पहुंची है तो मैं इसकी लिए माफी मांगती हूं. मुझे खेद है. हालांकि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था.
शिवसेना की लगातार हो रही थी आलोचना
राजुल पटेल के शर्मनाक बयान के बाद शिवसेना की लगातार आलोचना हो रही थी. विपक्ष ने इसे लेकर शिवसेना पर लगातार निशाना साध रही थी. बीजेपी पार्षद प्रभाकर शिंदे ने कहा कि यह बयान उनकी पार्टी के रूप में शिवसेना की मानसिकता को दिखाती है. राजुल पटेल का बयान संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है.
Published on:
24 Dec 2021 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
