
Sikkim cloudburst
Sikkim cloudburst: सिक्किम में बीती रात को बादल फटने से लगातार भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से अचानक तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया और बाढ जैसे हालात हो गए हैं। अचानक आई बाढ़ में कई लोग और गाड़ियां बह गई हैं। NDRF की टीम ने बाढ़ में फंसे 7 लोगों को रिस्क्यू किया है। जबकि सेना के 23 जवान अभी भी लापता हैं। NDRF ने जानकारी देते हुए कहा, “ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने सिक्किम के सिंगतम से 7 लोगों को बचाया, जहां बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। एनडीआरएफ की एक टीम गंगटोक में और दो टीमें पश्चिम बंगाल के सिक्किम से सटे इलाकों में तैनात हैं।”
[typography_font:14pt;" >कई लोगों के हाताहत होने की खबर
सिक्किम के पाक्योंग के जिला मजिस्ट्रेट ताशी चोपेल ने सामाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘ "कीचड़ से बहुत सारी इमारतें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जानमाल के नुकसान की भी खबरें हैं, लगभग 20 लोग लापता हैं। हम 23 लोगों के हताहत होने की भी खबर सुन रहे हैं।" सेना को जिसकी पुष्टि की जानी चाहिए। कल रात रंगपो और उसके आसपास के 3000-4000 लोगों को निकाला गया। हमने जिले में 5 राहत शिविर खोले हैं।"
पश्चिम बंगल में भारी बारिश का अलर्ट
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल में अगले 2-3 घंटों के दौरान कोलकाता और आसपास के हावड़ा, नादिया, पूर्वी मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में मध्यम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार भारी बारिश से यातायात बाधित हो सकता है और निचले इलाकों में जल जमाव हो सकता है।
Updated on:
04 Oct 2023 02:18 pm
Published on:
04 Oct 2023 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
