दो तेल टैंकरों के बीच में फंसने से दुर्घटना का शिकार हुई कार इतनी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई कि बच्चे के शव को गाड़ी काटकर निकालना पड़ा।
पंजाब के संगरूर में देर रात एक भीषण दुर्घटना में एक बच्चे सहित छह लोगों की जान चली गई। दो तेल टैंकरों के बीच में फंसने से दुर्घटना का शिकार हुई कार इतनी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई कि बच्चे के शव को गाड़ी काटकर निकालना पड़ा। कार में सवार लोग कई परिवार से थे। दुर्घटना से पहले यह मलेरकोटला से सुनाम वपास आ रहे थे। इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
संगरूर पुलिस ने बताया कि यह सभी मलेरकोटला में बाबा हदर शेख दरगाह पर माथा टेकने गए थे। वहां से लौटते समय करीब रात दो बजे यह दुर्घटना हुई। मेहला चौके के पास इनकी कार दो टैंकरों के बीच आ गई। इसके कारण कार में सवार विजय कुमार, दिवेश कुमार, दीपक जिंदल, कृष्ण कुमार, नीरज सिंगला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की माने तो देश में हर घंटे 53 सड़क हादसे हो रहे हैं। इसमें 20 लोगों को जान जा रही है। 2021 में 4.61 लाख सड़क हादसे हुए थे और इसमें 1.68 लाख लोगों की मौत हो गई। 2022 में सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा 36.5 तक बढ़ गया। 2012 में यह 28.2 प्रतिशत था।