scriptSnakebite: सांप के जहर से नहीं होगी मौत, वैज्ञानिकों ने तैयार की एंटीबॉडी, पारंपरिक उत्पादों से 15 गुना अधिक प्रभावी | Snake venom will not cause death scientists have prepared 15 times powerful antibodies Snakebite First Aid Treatment and Precautions | Patrika News
राष्ट्रीय

Snakebite: सांप के जहर से नहीं होगी मौत, वैज्ञानिकों ने तैयार की एंटीबॉडी, पारंपरिक उत्पादों से 15 गुना अधिक प्रभावी

Snake venom antibodies : वैज्ञानिकोंं ने एक ऐसी कृत्रिम मानव एंटीबॉडी एंटीवेनम तैयार करने में सफलता पाई है जो विषैले सांपों के विष को भी निष्क्रिय करने में सक्षम होगा।

Feb 23, 2024 / 10:36 am

Anand Mani Tripathi

Snakebite - First Aid, Treatment, and Precautions

Snake Venom Antibodies Solution : दुनिया में हर साल सांपों के डसने से हजारों लोगों की मौत हो जाती है। अब जल्द इस समस्या से निजात मिल सकती है। वैज्ञानिकोंं ने एक ऐसी कृत्रिम मानव एंटीबॉडी एंटीवेनम तैयार करने में सफलता पाई है जो विषैले सांपों के विष को भी निष्क्रिय करने में सक्षम होगा। इस एंटीबॉडी का प्रभाव पारंपरिक उत्पादों से करीब 15 गुना अधिक है।

साइंस ट्रासलेशनल मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक अमरीका के स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने कहा कि यह अध्ययन यूनिवर्सल एंटीबॉडी सोल्यूशन की ओर एक कदम है, जो सांपों के विष से हमारी सुरक्षा कर सकता है। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस (आइआइएससी), बेंगलूरु से पीएचडी कर रहीं सेनजी लक्ष्मी ने कहा कि यह पहली बार है कि सांप के डसने के उपचार के लिए एंडीबाडी विकसित करने की यह रणनीति अपनाई गई।

चूहों पर सफल प्रयोग
शोधकर्ताओं ने बताया कि एटीबॉडी का उद्देश्य दुनिया के सबसे बिषैले जहर थ्री फिंगक टॉक्सिन (3एफटी) के प्रभाव को खत्म करना था। शोध में दावा किया गया कि यह एंटीबॉडी 3 एफटी के 149 वैरिएंट में से 99 पर कारगर है। इसका प्रयोग चूहों पर किया गया। परीक्षण में पाया कि विष देने से चूहे चार घंटे के भीतर मर गए, लेकिन जिन्हें विष-एंटीबॉडी मिश्रण दिया गया, वे 24 घंटे की निगरानी अवधि के बाद भी जीवित रहे और पूरी तरह स्वस्थ दिखे। खास बात है कि यह एटीबॉडी मानव शरीर में ही बनाई जाती है। गौरतलब है कि सांप के काटने से भारत और सहारा अफ्रीका क्षेत्र में सर्वाधिक मौतें होती हैं।

Hindi News/ National News / Snakebite: सांप के जहर से नहीं होगी मौत, वैज्ञानिकों ने तैयार की एंटीबॉडी, पारंपरिक उत्पादों से 15 गुना अधिक प्रभावी

ट्रेंडिंग वीडियो