
Solar Eclipse 2024 Details : चैत्र की अमावस्या के दिन 8 अप्रैल को सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। 50 साल बाद लग रहा यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण है। इस दिन 7 मिनट तक पूरी धरती पर अंधेरा छा जाएगा। सूर्य को चंद्रमा पूरी तरह से ढक लेगा। इससे 7 मिनट तक पूरी तरह ब्लैक आउट हो जाएगा। यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। यह अमरीका के कई हिस्सों मे साफ देखा जाएगा। अंधेरे के कारण सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। पूर्ण सूर्य ग्रहण संयुक्त राज्य अमरीका में टेक्सास से लेकर मेन तक दिखाई देगा। मियामी में यह ग्रहण आंशिक होगा। यहां 46 फीसदी भाग अस्पष्ट हो जाएगा। वहीं सिएटल में सूर्य का 20 फीसदी हिस्सा ढका जा सकेगा।
सबसे अधिक समय तक लगने वाला यह सूर्यग्रहण ओक्लाहोमा, अर्कांसस, वर्मोंट, न्यू हैम्पशायर, मेन और कनाडा के ओंटारियो, मैक्सिको, सिनालोआ, नायरिट, डुरांगो और कोहुइला, यूएस के टेक्सास,क्यूबेक, न्यू ब्रंसविक, प्रिंस एडवर्ड आइलैंड, नोवा स्कोटिया और न्यूफाउंडलैंड में इसे अच्छे से देखा जा सकता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक सूर्य ग्रहण की वजह से सौर एनर्जी उत्पादन को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है। वहीं संयुक्त राज्य अमरीका में सात साल से कम समय में दूसरा सूर्य ग्रहण होगा हेज काउंटी, डेल वैले, मनोर और लेक ट्रैविस स्कूल जिलों ने पहले ही छुट्टी घोषित कर दी।
सूर्यग्रहण देखने के कारण अमरीका के कई शहरों में जाम लगने की आशंका है। यहां लाखों लोग सूर्यग्रहण देखने के लिए सड़कों पर उतरेंगे। अमरीकी अधिकारियों ने लोगों को जाम के प्रति आगाह किया है। भीड़ को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी तैयारियों में लगी हैं। अमरीका में स्कूलों ने सूर्य ग्रहण पर बंद की घोषणा की है।
अमरीकी वैज्ञानिकों ने सूर्यग्रहण को नंगी आंखों से न देखने की सलाह दी है। उन्होने कहा है कि इसके लिए सोलर फिल्टर का प्रयोग करें। सूर्य ग्रहण को देखने के लिए काफी सावधानी की जरूरत है। ग्रहण देखने के लिए चश्मा पहनना या दूरबीन में सौर फिल्टर लगाकर देखना ज्यादा बेहतर रहेगा। इस दौरान चंद्रमा सूर्य को पूर्ण रूप से ढक लेगा
Updated on:
01 Apr 2024 06:02 pm
Published on:
29 Mar 2024 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
