22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ लोग मुझे BJP के साथ जाने के लिए मना रहें, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा- शरद पवार

Sharad Pawar: सोलापुर जिले में शरद पवार ने अजीत से अपने रिश्तें को भी लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अजित पवार के साथ मेरी मुलाकात गुप्त नहीं है। वह मेरे भतीजे हैं और मैं परिवार का सबसे वरिष्ठ सदस्य हूं।

2 min read
Google source verification
 Some people keep persuading me to go with BJP  Sharad Pawar

NCP (शरद गुट) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के संगोला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके कुछ शुभचिंतक उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर ले। लेकिन मैं बीजेपी के साथ कभी नहीं जाऊंगा। उनका यह बयान अजित पवार से मुलाकात के एक दिन बाद आया है।

अजीत मेरे घर के सदस्य- शरद
सोलापुर जिले में शरद पवार ने अजीत से अपने रिश्तें को भी लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अजित पवार के साथ मेरी मुलाकात गुप्त नहीं है। वह मेरे भतीजे हैं और मैं परिवार का सबसे वरिष्ठ सदस्य हूं। बता दें कि शरद पवार और अजित पवार के बीच शनिवार को पुणे में एक कारोबारी के बंगले पर मुलाकात हुई थी। यह मुलाकत एक घंटे से ज्यादा लंबे समय तक चली थी। सूत्रों के मुताबिर अजीत गुट के कई वरिष्ठ नेता उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे कि 2024 के चुनाव से पहले वह NDA का हिस्सा बन जाए और पार्टी में टूट की नौंबत न आए।

शरद पवार और अजित के बीच बैठक

बता दें कि शरद पवार शनिवार दोपहर करीब एक बजे कोरेगांव पार्क क्षेत्र में कारोबारी के आवास पर पहुंचते दिखे। शाम करीब पांच बजे शरद पवार चले गये। लगभग दो घंटे के बाद शरद पवार के भतीजे अजित पवार को शाम पौने सात बजे कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए एक कार में परिसर से बाहर निकलते देखा गया। माना जा रहा है कि एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष (पवार गुट) जयंत पाटिल भी बैठक में शामिल हुए। शरद पवार और अजित पवार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को पुणे में थे।

ये भी पढ़ें: राजीव गांधी की हत्या के बाद परिवार से कोई मंत्री नहीं बना, खरगे का PM पर निशाना