
पराली से निपटने आज शुरू होगा बायो डी-कंपोजर का छिड़काव
नई दिल्ली। सर्दी के मौसम में प्रदूषण पर अंकुश में जुटी दिल्ली सरकार पराली जलाने से होने वाले धुएं से निपटने के लिए पांच हजार एकड़ से ज्यादा खेती भूमि पर बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करवाएगी। इसकी शुरुआत शुक्रवार से नरेला विधानसभा क्षेत्र के तिगीपुर से होगी। सरकार ने छिड़काव अभियान के लिए तेरह टीमों का गठन किया है।
दिल्ली के विकास व वन-पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पूसा स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान बायो डिकम्पोजर घोल बनाकर दिल्ली सरकार को मुहैया करा रहा है। बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार इसका निःशुल्क छिड़काव करवाएगी। सर्दियों के मौसम में होने वाले वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए बनाए गए 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान में पराली जलाने पर अंकुश भी शामिल है। इसके तहत पराली गलाने के लिए खेतों में बायो डि-कंपोजर का छिड़काव शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में ही धान की खेती होती है। इनकी पराली से प्रदूषण फैलने से रोकने के लिए पिछले कुछ सालों से बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करवाया जा रहा है। इसके सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। किसानो के बीच छिड़काव को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
Published on:
12 Oct 2023 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
