
हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर से संप्रदायिक हिंसा देखने को मिली है। गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे कुआं पूजन के लिए जा रही हिंदू महिलाओं पर मदरसे के कुछ बच्चों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में कम से कम 8 महिलाओं को चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए नूंह के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया। घटना के बाद दोनों समुदायों के लोग इकट्ठा हो गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं, नूंह के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है
बेटा होने की खुशी में कुआं पूजन के लिए जा रही थी महिलाएं
बता दें कि नूंह के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले राम अवतार नाम के यहां पुत्र होने पर कुआं पूजन के कार्यक्रम के दौरान महिलाएं बाजे-गाजे के साथ नजदीक के शिव मंदिर में जा रही थी। इस दौरान जब वह मस्जिद के सामने से निकलने लगी तो करीब 20 से ज्यादा मदरसे के बच्चों ने उनपर पथराव कर दिया।
मौके पर पहुंचे एसपी और विधायक
इस घटना के बाद से सांप्रदायिक रूप से प्रभावित नूंह शहर में तनाव बहुत बढ़ गया है। घटना की खबर स्थानीय लोगों तक पहुंचते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और नूंह विधायक आफताब अहमद मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिद के आसपास और नूंह शहर के मुख्य बाजार में पुलिस तैनात की गई है। नूंह के SP नरेंद्र बिजारनिया दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद एसपी ने मस्जिद के मौलाना मुफ्ती मोहम्मद जाहिद से मामले की जानकारी ली। मौलाना ने इस मामले में बच्चों की गलती मानते हुए आगे से एसी कोई घटना नहीं होने का आश्वासन दिया।
तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया
घटना की जानकारी देते हुए एसपी नूंह ने कहा कि मस्जिद के अंदर सीसीटीवी फुटेज के जरिए 3 लड़के सामने आए हैं, जिनकी पहचान की गई है। तीनों लड़के नाबालिग हैं और मदरसे से थे। उन्हें कस्टडी में लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लड़कों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि हाल ही में नूंह में एक बड़ी सांप्रदायिक घटना हुई थी। 31 जुलाई को मुस्लिम बहुल शहर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के जुलूस पर भीड़ ने हमला कर दिया था। इसके बाद हुई झड़पों में 6 लोग मारे गए थे। मृतकों में 2 होम गार्ड और एक मौलवी शामिल हैं।
Published on:
17 Nov 2023 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
