
एसयूवी की जबरदस्त मांग के कारण अप्रैल, 2024 में पैसेंजर व्हीकल्स की रेकॉर्ड बिक्री हुई। वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने भारत में कारों की बिक्री सालाना आधार पर 1.3% बढक़र 3,35,629 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2023 में 3,31,278 इकाई रही थी। अप्रैल में एसयूवी की बिक्री 21% बढक़र 1,79,329 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में केवल 1,48,005 इकाई थी। हालांकि सिडान और हैचबैक कारों की बिक्री में गिरावट आई है। हैचबैक कारों की बिक्री 23% घटकर 96,357 इकाई रह गई, जो अप्रेल, 2023 में 1,25,758 इकाई थी। जबकि वैन की बिक्री 15% बढक़र 12,060 इकाई हो गई।
व्हीकल बिक्री इजाफा
यात्री वाहन 3,35,629 -1.3%
एसयूवी 1,79,329 -21%
हैचबैक 96,357 -23%
वैन 12,060 15%
मोटरसाइकल 11,28,192 -34%
स्कूटर 5,81,287 -25%
थ्रीव्हीलर 49,116 -14.5%
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने कुल 17,51,393 दोपहिया वाहन बिके, जो पिछले साल की समान अवधि से 31% ज्यादा है। इसमें 11,28,192 मोटरसाइकिल और 5,81,277 स्कूटर रहे। जबकि इस दौरान तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14.5% बढक़र 49,116 इकाई हो गई। अप्रेल में कंपनियों ने जमकर वाहन विदेश भेजे। दोपहिया वाहनों का निर्यात 24% बढक़र 3,20,877 यूनिट रहा। वहीं 49,563 कारों का निर्यात हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि से 21.1% ज्यादा है। सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत मोटर वाहन उद्योग के लिए काफी अच्छी रही।
Updated on:
15 May 2024 10:17 am
Published on:
15 May 2024 10:13 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
