30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कार को लेने अचानक शोरूम पर लगी कतारें! अन्य गाड़ियों की गिरी ब्रिक्री

Car Demand in India: अप्रैल में बिकीं 3.35 लाख से भी ज्यादा कारें, एसयूवी की बिक्री में 21 फीसदी इजाफा

less than 1 minute read
Google source verification

एसयूवी की जबरदस्त मांग के कारण अप्रैल, 2024 में पैसेंजर व्हीकल्स की रेकॉर्ड बिक्री हुई। वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने भारत में कारों की बिक्री सालाना आधार पर 1.3% बढक़र 3,35,629 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2023 में 3,31,278 इकाई रही थी। अप्रैल में एसयूवी की बिक्री 21% बढक़र 1,79,329 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में केवल 1,48,005 इकाई थी। हालांकि सिडान और हैचबैक कारों की बिक्री में गिरावट आई है। हैचबैक कारों की बिक्री 23% घटकर 96,357 इकाई रह गई, जो अप्रेल, 2023 में 1,25,758 इकाई थी। जबकि वैन की बिक्री 15% बढक़र 12,060 इकाई हो गई।

व्हीकल बिक्री इजाफा
यात्री वाहन 3,35,629 -1.3%
एसयूवी 1,79,329 -21%
हैचबैक 96,357 -23%
वैन 12,060 15%

दोपहिया 17,51,993 311

मोटरसाइकल 11,28,192 -34%
स्कूटर 5,81,287 -25%
थ्रीव्हीलर 49,116 -14.5%

वाहन निर्यात बढ़ा

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने कुल 17,51,393 दोपहिया वाहन बिके, जो पिछले साल की समान अवधि से 31% ज्यादा है। इसमें 11,28,192 मोटरसाइकिल और 5,81,277 स्कूटर रहे। जबकि इस दौरान तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14.5% बढक़र 49,116 इकाई हो गई। अप्रेल में कंपनियों ने जमकर वाहन विदेश भेजे। दोपहिया वाहनों का निर्यात 24% बढक़र 3,20,877 यूनिट रहा। वहीं 49,563 कारों का निर्यात हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि से 21.1% ज्यादा है। सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत मोटर वाहन उद्योग के लिए काफी अच्छी रही।

Story Loader