22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के युवाओं के क्रिएटिव स्किल्स को निखारने के लिए समर कैंप, राज्य ललित कला अकादमी की पहल

-राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में चल रही कार्यशाला, 30 जून तक युवा कलाओं का कौशल सीखने का मिल रहा है मौका 10 से 17 व 18 से 25 वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए किया जा रहा है आयोजन

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

anurag mishra

Jun 18, 2024

Summer camp to enhance creative skills of the youth of UP initiative of State Lalit Kala Academy

अनुराग मिश्रा!नई दिल्ली: राज्य ललित कला अकादमी की तरफ से यूपी के लखनऊ समेत कई जनपदों में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 10 से 17 और 18 से 25 वर्ष के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गर्मियों में 12 जिलों में यह प्रारंभ हुआ था। इसमें से कई जिलों में प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है, जबकि कई अन्य जिलों में 30 जून तक ग्रीष्मकालीन शिविर चलेगा। गर्मियों की छुट्टियों में युवा दृश्यकला के गुर सीख कर अपने क्रिएटिव स्किल को समृद्ध कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के युवाओं में है असीम प्रतिभा

राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के युवाओं में असीम प्रतिभा है। इनकी रचनात्मकता को निखारने और दृश्यकला के प्रति अभिरूचि जागृत करने के लिए यह कार्यशाला प्रारंभ की गई थी। लगभग तीन दर्जन से अधिक प्रशिक्षु प्रतिभाग कर रहे हैं।

ड्रॉइंग,पेंटिंग समेत कई कलाओं की बारीकियां सीख रहे प्रशिक्षु

कार्यशाला में विजुअल आर्ट्स संबंधी बारीकियों को सिखाया जा रहा है जिसमें ड्रॉइंग, स्केचिंग, वॉटर कलर पेंटिंग, फैब्रिक व ऑयल कलर पेंटिंग, मेहंदी डिजायन जैसे विषय प्रमुख हैं। इससे प्रशिक्षुओं की कलात्मक अभिरुचि को नई दिशा व उचित कौशल प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

इन स्थानों पर भी हो रहा है कार्यशाला का आयोजन

आगरा के ललित कला संस्थान, सिविल लाइंस में 30 जून, प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दृश्यकला विभाग में 23 जून तक कार्यशाला चलती रहेगी, जिसमें नौनिहाल दृश्यकला की बारीकियों से अवगत हो रहे हैं। वहीं सिद्धार्थनगर में 30 जून, वाराणसी के जीवनदीप महाविद्यालय, ललित कला विभाग बड़ालापुर में 27 जून तक चलेगी। बरेली के साहू राम स्वरूप धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संचालित चंद्रावती सूरज औतार पब्लिक स्कूल में पांच जून से प्रारंभ हुआ ग्रीष्मकालीन शिविर 25 जून तक चलेगा। इसके अतिरिक्त, सीतापुर, कानपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, बलिया आदि जिलों में कार्यशाला पूर्ण हो गई है।