1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव जिताने वाले रणनीतिकार को टीम 2024 से किया बाहर, जानिए अब क्या करेंगे

भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक और तेलंगाना में जीत के हीरो रहे कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार सुनील कनुगोलू को लोकसभा चुनाव 2024 की टीम में नहीं रखा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sunil_congress.jpg

देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टीम का गठन कर लिया है। इस टीम में कर्नाटक और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत के हीरो रहे चुनावी रणनीतिकार सुनील कनुगोलू को जगह नहीं मिली है। पहले सुनील कांग्रेस के टास्क फोर्स 2024 का हिस्सा थे। लेकिन अब कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें हरियाणा और महाराष्ट्र में ही चुनावी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील कनुगोलू की हरियाणा और महाराष्ट्र में काम पर जुट गई हैं।

पहले सुनील टीम का हिस्सा थे

पिछले साल खबर आई थी कि सुनील को सोनिया गांधी ने पिछले साल चुनावी टास्क फोर्स का सदस्य बनाया था। टास्क फोर्स टीम में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, मीडिया हेड जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका गांधी, और रणदीप सिंह सुरजेवाला को जगह दी गई है। सुनील कनुगोलू को टीम में शामिल नहीं किए जाने के कारण पार्टी के कुछ गुटों में चिंताएं बढ़ गई है।

चकाचौंध से दूर रहना पसंद करते हैं

सुनील की रहन-सहन की बात करें तो वह काफी लो प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं। मीडिया की चमक चमक उन्हें रास नहीं आती है। पर्दे के पीछे काम करना उन्हें ज्यादा अच्छा लगता है। कई चुनावों में राजनीतिक दलों को जीत दिलाने के बाद भी सुनील कभी मीडिया के सामने नहीं आए। सुनील किसी भी सोशल साइट्स पर भी नहीं है। अपने व्हाट्सएप पर वह डीपी भी नहीं लगाते। यहां तक कहा जाता है कि उनकी इतनी कम फोटो सार्वजनिक है कि मीडिया वाले ज्यादातर की गलत तस्वीर लगा देते हैं।