2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लक्षद्वीप सांसद मोहम्मद फैजल को सुप्रीम झटका, हत्या के केस में हाईकोर्ट के फैसले को पलटा

Lakshadweep MP Mohd Faizal: NCP सांसद को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए कहा कि हाई कोर्ट नए सिरे से सुनवाई कर 6 हफ्ते में फैसला ले। तब तक पुराने फैसले के आधार पर फैजल को मिल रहे लाभ जारी रहेंगे।

2 min read
Google source verification
 Supreme blow to Lakshadweep MP Mohammad Faizal

NCP के लक्षद्वीप से सांसद मोहम्मद फैजल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हत्या के प्रयास वाले केस में दोषसिद्धि और सजा को निलंबित करने के केरल हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (22 अगस्त) को रद्द कर दिया। हाई कोर्ट के आदेश के बाद ही फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल हुई थी। लेकिन अब कोर्ट के फैसले के बाद फिर से उनके लोकसभा की सदस्यता खतरे में आ गई है।

कोर्ट ने दी अंतरिम राहत

हालांकि, NCP सांसद को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए कहा कि हाई कोर्ट नए सिरे से सुनवाई कर 6 हफ्ते में फैसला ले। तब तक पुराने फैसले के आधार पर फैजल को मिल रहे लाभ जारी रहेंगे। इस मामले की सुनवाई जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच कर रही थी।

बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि केरल हाई कोर्ट को इस अवधि में लक्षद्वीप प्रशासन की नई याचिका पर फैसला करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में सांसद मोहम्मद फैजल की दोषसिद्धि, सजा को निलंबित करने में केरल हाई कोर्ट का दृष्टिकोण त्रुटिपूर्ण था।


कोर्ट ने फैजल की राहुल गांधी को राहत मिलने की दलील भी खारिज की

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा वो नहीं चाहता कि अयोग्यता होने से अचानक क्षेत्र में वैक्यूम हो जाए। कोर्ट ने फैजल की राहुल गांधी को राहत मिलने की दलील भी खारिज की। जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच ने फैसले में कहा कि इसमें कोई विवाद नहीं है कि वो सांसद हैं और लक्षद्वीप का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्हें हाईकोर्ट के फैसले का लाभ मिला है।

केरल हाईकोर्ट ने दी थी राहत

2009 के चुनाव के दौरान दिवंगत केंद्रीय मंत्री पीएम सईद के दामाद मोहम्मद सलीह की हत्या के प्रयास के आरोप में लक्षद्वीप के कवरत्ती में एक सत्र अदालत ने 11 जनवरी, 2023 को फैजल और तीन अन्य को 10-10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी और एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इस आदेश को फैजल ने केरल हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने 25 जनवरी को फैजल की दोषसिद्धि और सजा को निलंबित कर दिया था।

ये भी पढ़ें: PM मोदी, CM योगी समेत इन नेताओं को सीमा हैदर ने भेजी राखी, वीडियो शेयर कर दी जानकारी