
Supreme Court on DNA test petition
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को माता-पिता का पता लगाने के लिए DNA टेस्ट वाली याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए कोर्ट ने कहा कि हम पूरे सिस्टम को नहीं चला सकते। याचिका की सुनवाई जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने की। इस दौरान पीठ ने कहा कि याचिकार्ता ने अपील की है वो राष्ट्रीय स्तर पर इजाजत देने के लिए बेहद गंभीर है। बेंच ने याचिकाकर्ता से कहा, “ अदालत पूरे सिस्टम को नहीं चला सकती। वह केवल मामले में मुद्दों का निर्णय कर सकती है।”
कोर्ट ने कही ये बात
शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या आपका कोई व्यक्तिगत मामला है? याचिकाकर्ता ने जवाब देते हुए कहा, इस मुद्दे पर उनका सात वर्ष पुराना विवाद है। दलीलों को सुनने के बाद बेंच ने अर्जी पर विचार करने से मना कर दिया और कहा, "केवल इसलिए कि याचिकाकर्ता के कुछ मुद्दे लंबित हैं, अखिल भारतीय आधार पर प्रार्थना स्वीकार करना बहुत मुश्किल होगा।"
Updated on:
30 Oct 2023 07:11 pm
Published on:
30 Oct 2023 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
