
Supreme Court to hear petitions challenging Citizenship Amendment Act on September 12
सुप्रीम कोर्ट नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। कोर्ट ने इन याचिकाओं पर सुनवाई करने लिए सोमवार, 12 सितंबर की तारीख तय की है। इस मामले में भारत केमुख्य न्यायाधीश (CJI) यूयू ललित और जस्टिस रविंद्र भट के नेतृत्व वाली बेंच सुनवाई करेगी। इस मामले को लेकर 220 याचिकाओं पर सुनवाई होने वाली है। यह मामला पिछले काफी लंबे से लंबित था। इस कानून के खिलाफ देश में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए थे।
15 दिसंबर, 2019 से शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था, जो करीब 100 दिनों तक चला था। प्रदर्शनकारियों का मानना था कि इस कानून में मुस्लिम समुदाय का जिक्र नहीं होने को लेकर इस समुदाय के लोगों का मानना है कि इसका उनके खिलाफ दुरूपयोग किया जा सकता है। प्रदर्शन के दौरान इसको लेकर दिल्ली में हिंसा भी हुई थी, जिसमें करीब 54 लोगों की मौत हो गई थी।
CAA को भारत सरकार ने 12 दिसंबर 2019 में संसद से पारित कराया था। इस कानून में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। यह कानून 10 जनवरी 2020 को लागू कर दिया गया था। इस कानून के तहत 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले इन समुदाय के लोगों को तुरंत नागरिकता दे दी जाएगी, वहीं उसके बाद या आगे आने वाले लोगों को छह साल भारत में रहने के बाद नागरिकता मिल सकेगी।
कोर्ट में दाखिल याचिका में संशोधित नागरिकता कानून को भारतीय संविधान का 'उल्लंघन' करने वाला करार दिए जाने की मांग की गई। याचिका में कहा गया है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है, क्योंकि यह केवल धार्मिक आधार पर भेदभाव करता है। साथ ही याचिका में पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 और विदेशी अधिनियम 1946 के कुछ प्रावधानों को निरस्त करने की मांग करते हुए दावा किया गया है कि यह संविधान का उल्लंघन करने वाला है।
यह भी पढ़ें: क्या है प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट, जिस पर सुप्रीम कोर्ट 9 सितंबर को करेगा सुनवाई?
Published on:
08 Sept 2022 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
