
टाटा ग्रुप के अधीन चलने वाले ताज होटल के ग्राहकों की जानकारियां लीक होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने करीब 15 लाख ग्राहकों की पाइवेट जानकरारियों पर सेंधमारी की है। ताज ग्रुप चलाने वाली इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के प्रवक्ता ने कहा, ''अपराधी, जिसे 'डैनकुकीज' के नाम से जाना जाता है, वह संपूर्ण डेटासेट, पते, सदस्यता आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (पीआईआई) के लिए 5,000 डॉलर का मांग कर रहा है।
डेटा की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण
उन्होंने ने आगे कहा कि हम इस बात की जानकारी एक ऐसे व्यक्ति ने दी है जो सीमित ग्राहक डेटा सेट के कब्जे का दावा कर रहा है जो गैर-संवेदनशील प्रकृति का है। हमारे ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।''
[typography_font:14pt;" >हैकर ने किया तीन मांगों का जिक्र
रिपोर्ट के अनुसार, धमकी देने वाले हैकर ने ब्रीचफोरम्स पर एक पोस्ट में कहा कि कस्टमर्स का डेटा 2014 से 2020 तक का है, और उसने अब तक किसी को भी डेटा का खुलासा नहीं किया है। शख्स ने डेटा शेयर नहीं करने के बदले अपनी तीन मांगों का भी जिक्र किया है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि साइबर सिक्योरिटी मॉनिटर और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) को उल्लंघन की जानकारी है।
Updated on:
23 Nov 2023 09:07 pm
Published on:
23 Nov 2023 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
