13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताज होटल में साइबर सेंध, 15 लाख कस्टमर्स का डेटा हुआ लीक! हैकर ने किया तीन मांगों का जिक्र

Taj hotels data breach: ताज होटल के 15 लाख ग्राहकों की निजी जानकारी किसी हैकर के हाथ में होने की खबर सामने आई है। इन जानकारियों के बदले हैकर ने अपनी तीन मांगों का जिक्र किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
The Taj Mahal Palace

टाटा ग्रुप के अधीन चलने वाले ताज होटल के ग्राहकों की जानकारियां लीक होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने करीब 15 लाख ग्राहकों की पाइवेट जानकरारियों पर सेंधमारी की है। ताज ग्रुप चलाने वाली इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के प्रवक्ता ने कहा, ''अपराधी, जिसे 'डैनकुकीज' के नाम से जाना जाता है, वह संपूर्ण डेटासेट, पते, सदस्यता आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (पीआईआई) के लिए 5,000 डॉलर का मांग कर रहा है।

डेटा की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण

उन्होंने ने आगे कहा कि हम इस बात की जानकारी एक ऐसे व्यक्ति ने दी है जो सीमित ग्राहक डेटा सेट के कब्जे का दावा कर रहा है जो गैर-संवेदनशील प्रकृति का है। हमारे ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।''


[typography_font:14pt;" >हैकर ने किया तीन मांगों का जिक्र

रिपोर्ट के अनुसार, धमकी देने वाले हैकर ने ब्रीचफोरम्स पर एक पोस्ट में कहा कि कस्टमर्स का डेटा 2014 से 2020 तक का है, और उसने अब तक किसी को भी डेटा का खुलासा नहीं किया है। शख्स ने डेटा शेयर नहीं करने के बदले अपनी तीन मांगों का भी जिक्र किया है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि साइबर सिक्योरिटी मॉनिटर और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) को उल्लंघन की जानकारी है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग