
Police Encounter: History sheeter Raja shot dead in Chennai
Police Encounter: तमिलनाडु के नामी हिस्ट्रीशीटर राजा उर्फ सीजिंग राजा का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। BSP नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या केस में पुलिस ने ये बड़ा एक्शन लिया। चेन्नई के अक्कराई में पुलिस और आरोपी राजा को बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इस मुठभेड़ में नामी कुख्यात अपराधी को मार गिराया है। चेन्नई पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ राजा को पकड़ने के लिए एक अभियान के दौरान हुई, जिसका आपराधिक गतिविधियों में लंबा इतिहास रहा है।
पुलिस के मुताबिक राजा को रविवार को आंध्र प्रदेश में गिरफ्तार किया गया और आज सुबह चेन्नई लाया गया। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में राजा को गोली मार दी गई। एक हफ्ते के अंदर चेन्नई में हुई यह दूसरी मुठभेड़ है और BSP नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या के आरोपियों की हत्या के बाद यह तीसरी मुठभेड़ है। 18 सितंबर को चेन्नई के वियासरपाडी इलाके में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर उर्फ कक्का थोप्पू बालाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के अनुसार, कक्का थोप्पू बालाजी 58 मामलों में आरोपी था, जिनमें से छह हत्या के मामले, 17 हत्या के प्रयास और एक ड्रग (गांजा) के कारोबार से संबंधित था। इस साल जुलाई में हिस्ट्रीशीटर और आर्मस्ट्रांग की हत्या के आरोपी थिरुवेंगदम को तमिलनाडु पुलिस ने गोली मार दी थी
Updated on:
23 Sept 2024 10:22 am
Published on:
23 Sept 2024 08:35 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
