राष्ट्रीय

तमिलनाडु में एक फैक्ट्री में धमाका, तेलंगाना में मृतकों का आकंड़ा 35 पहुंचा

तमिलनाडु की शिवकाशीमें में आज एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। इस ब्लास्ट में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है, 5 गंभीर रूप से घायल है।

less than 1 minute read
Jul 01, 2025
Blast

तमिलनाडु की शिवकाशी में आज एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। इस ब्लास्ट में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों ने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को इलाज के लिए विरुधुनगरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि धमाके क्यों और कैसे हुआ? इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

तेलंगाना में मौत का आंकड़ा पहुंचा 35

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को दवा फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा 35 पहुंच गया है। संगारेड्डी एसपी परितोष पंकज ने कहा कि 30 जून को फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में विस्फोट हुआ था। हादसे में मारे गए लोग बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के निवासी थे।

वहीं, हादसे पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद की घोषणा की थी। तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री राजा नरसिम्हा ने कहा कि राहत बचाव कार्य में 200 से अधिक दमकल कर्मियों को लगाया गया था। हादसे के बाद 500 करोड़ रुपये की लागत वाली सिगाची इंडस्ट्रीज फैक्ट्री की इमारत मलबे में तब्दील हो गई। शुरुआती जांच से पता चलता है कि क्वालिटी कंट्रोल यूनिट में ड्रायर की खराबी के कारण विस्फोट हुआ।

Updated on:
01 Jul 2025 02:53 pm
Published on:
01 Jul 2025 11:27 am
Also Read
View All

अगली खबर