2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खड़ूस बॉस को सबक सिखाने के लिए कर्मचारियों किया ये गंदा काम, पत्नी और दफ्तर में भेज दी नंगी तस्वीरें

Crime News: बॉस के व्यवहार से दुखी होकर नौकरी छोड़ने पर मजबूर हुए दो कर्मचारियों ने ऐसा बदला लिया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है।

2 min read
Google source verification
  teach a lesson to angry boss employees  sent naked pictures to their wife and office

गुजरात में खड़ूस बॉस से परेशान होकर नौकरी छोड़ने पर मजबूर हुए दो कर्मचारियों ने बॉस से ऐसा बदला लेंगे ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था। दरअसल, बॉस के व्यवहार से दुखी होकर कर्मचारियों (एक पुरुष एक महिला) ने अपनी नौकरी छोड़ दी इसके बाद सॉफ्टवेयर कंपनी के प्रमोटर (बॉस) को सबक सिखाने के लिए दोनों कर्मचारियों ने हाथ मिलाया। इसके बाद उन्होंने बॉस को हनीट्रैप में फंसाकर तीन महीने तक उसकी नींद उड़ा दी। न्यूड तस्वीरें ऑफिस और उसकी पत्नी समेत कई लोगों को भेज दीं। दुखी होकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो पूरा मामला सामने आया है।

प्लान करके हनीट्रैप में फंसाया

नौकरी छोड़ने के बाद दोनों कर्मचारियों ने इंस्टाग्राम पर एक फेक फीमेल अकाउंट बनाया। इससे बॉस को फ्रेंड बनाया और चैटिंग की शुरुआत की। लड़की बनकर दोनों उससे बात करते रहे। धीरे-धीरे बॉस से दोस्ती बढ़ाई और फिर उससे अश्लील बातचीत शुरू कर दी। पहले महिला ने कुछ न्यूड तस्वीरें पॉर्न वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने एक्स बॉस को भेज दीं। फिर बॉस से भी अपनी न्यूड तस्वीरें दिखाने को कहा। महिला के ऐसा कहने पर बॉस ने अपनी कुछ न्यूड तस्वीरें भेज दी। इसके बाद उस अकाउंट से बातचीत बंद हो गई।

ऑफिस और घर पर भेज दी बॉस की नंगी तस्वीरें

अकाउंट से बातचीत बंद होने के कुछ दिनों बाद पूजा और समीर ने अपने एक्स बॉस की नंगी तस्वीरें और सेक्स चैट के स्क्रीनशॉट उसे को ईमेल किया। यह देखकर बॉस पैनिक होने के साथ ही डिप्रेशन में चला गया। सितंबर में दोनों ने तस्वीरें और सेक्स चैट का प्रिंट लेकर बॉस के दफ्तर में एचआर डिपार्टमेंट को भेज दिया। वे यहीं नहीं रुके और तस्वीरें सुनील की पत्नी और उसके ऑफिस में भी भेज दीं। बॉस उस वक्त और परेशान हो गए जब नवंबर में मॉल में घूमते हुए उनकी तस्वीरें मेल पर भेजकर अहसास दिलाया कि उन पर नजर रखी जा रही है।

साइबर क्राइम में शिकायत की तो खुला मामला

रोज-रोज की प्रताड़ना से परेशान होकर बॉस ने एक दिन साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में शिकायत की। पुलिस ने आईपी एड्रेस की मदद से दोनों का पता लगा लिया। इसके बाद सीपी (साइबर क्राइम) हार्दिक मकाडिया के आदेश पर दोनों को सीआरपीसी की धारा 41 (ए) के तहत लीगल नोटिस भेजा गया। इस धारा के मुताबिक गिरफ्तारी से पहले नोटिस दिया जाता है। हालांकि, शिकायतकर्ता केस को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। इसलिए दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: 2024 में अपना आखिरी चुनाव लड़ेंगे शशि थरूर, बोले- युवाओं के लिए जगह बनानी होती है