13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजस ने सफलतापूर्वक दागी स्वदेशी अस्त्र मिसाइल

- गोवा तट से आगे हवा से हवा में मार करने वाली वाले प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
तेजस ने सफलतापूर्वक दागी स्वदेशी अस्त्र मिसाइल

तेजस ने सफलतापूर्वक दागी स्वदेशी अस्त्र मिसाइल

नई दिल्ली। हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) एलएसपी-7 तेजस ने बुधवार को गोवा के तट पर बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल अस्त्र का लगभग 20 हजार फीट की ऊंचाई पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने परीक्षण को सफल व सटीक बताया है।

एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए), रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के परीक्षण निदेशक और वैज्ञानिकों के साथ-साथ सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्दीनेस एंड सर्टिफिकेशन (सीईएमआईएलएसी) और वैमानिकी गुणवत्ता (डीजी-एक्यूए) महानिदेशालय के अधिकारियों ने परीक्षण की निगरानी की। आसमां में तेजस ट्विन सीटर विमान से भी परीक्षण पर नजर रखी गई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस-एलसीए से मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए एडीए, डीआरडीओ, सेमिलैक, डीजी-एक्यूए और प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रक्षेपण से तेजस की युद्धक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने के साथ आयातित हथियारों पर हमारी निर्भरता कम होगी। रक्षा विभाग (आरएंडडी) के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष ने भी सफल प्रक्षेपण में शामिल टीमों को बधाई दी।

अस्त्र, बीवीआर हवा से हवा में मार करने वाली अत्याधुनिक मिसाइल है। यह अत्यधिक कलाबाजी वाले सुपरसोनिक हवाई लक्ष्यों को भेदने और नष्ट करने में सक्षम है। इसे रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल), अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) और अन्य प्रयोगशालाओं ने डिजाइन व विकसित किया है। स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान से अस्त्र का बीवीआर परीक्षण 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग