28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar: तेजस्वी आज से शुरू करेंगे जन विश्वास यात्रा, मुजफ्फरपुर से आगाज, सम्राट चौधरी ने बोला हमला

Jan Vishwas Yatra: बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज से जन विश्वास यात्रा पर निकल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
tejashwi yadavs jan vishwas yatra

Tejashwi Yadav's Jan Vishwas Yatra: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज से 'जन विश्वास यात्रा' पर निकलेंगे। 20 से 1 मार्च तक होने वाली इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव राज्य के विभिन्न इलाकों में 32 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि 20 फरवरी को तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से करेंगे। इसी दिन वे सीतामढ़ी और शिवहर भी पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। अगले दिन यानी 21 फरवरी को तेजस्वी मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज और 22 फरवरी को सीवान, छपरा और आरा पहुंचेंगे।



इसके अगले दिन यानी 23 फरवरी को बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, फिर 24 फरवरी को गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, 25 फरवरी को तेजस्वी की यात्रा वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा व मधुबनी, 26 फरवरी को सुपौल, अररिया, पूर्णिया व मधेपुरा 27 फरवरी को सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय, 28 फरवरी को कटिहार, भागलपुर में तेजस्वी यादव जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

29 फरवरी को 11 बजे दिन में तेजस्वी यादव राजेंद्र स्टेडियम कटिहार में और 2 बजे दिन में शाहजंगी मेला मैदान नाथनगर, भागलपुर में जनसभा में नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे। फिर, 1 मार्च को तेजस्वी यादव 11 बजे दिन में चिरैया मोड़, बांका, 1.30 बजे दिन में जमुई और 4.30 बजे लखीसराय में सभा को संबोधित करेंगे और पटना वापस लौट जाएंगे।



बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लूट यात्रा निकालना चाहिए। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लूट यात्रा निकालना था, इसमे उन्हें बताना चाहिए कि वे और उनके परिवार ने बिहार में भ्रष्टाचार कर कितनी संपत्ति अर्जित की है। कितना लूट किया है। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें अपने परिवार के भ्रष्टाचार के विषय में बताना चाहिए।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 'जन विश्वास यात्रा' पर निकलेंगे। 20 फरवरी से 29 फरवरी तक होने वाली इस यात्रा के दौरान वे राज्य के विभिन्न इलाकों में 32 जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने आगे कहा कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं और एनडीए प्रदेश की सभी 40 सीटें जीतेगी।