
Revanth reddy: कांग्रेस विधायक दल के नेता रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को तेलंगाना मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ समारोह के तुरंत बाद उन्होंने अपना चुनावी वादा पूरा किया। दरअसल, उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार के दौरान जनता जनार्दन से वादा किया था कि उनके लिए मुख्यमंत्री आवास और दफ्तर के सभी दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। अब इस वादे को पूरा करते हुए उन्होंने आधिकारिक सीएम आवास और दफ्तर में लगे लोहे के दरवाजे और बैरियर्स को निकालने का काम शुरू करवा दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री आवास और दफ्तर के बाहर बुल्डोजर के साथ कई मजदूर मौजूद हैं।
पीएम मोदी ने बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवंत रेड्डी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘ श्री रेवंत रेड्डी गारू को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं राज्य की प्रगति और उसके नागरिकों के कल्याण के लिए हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं।’
यह भी पढ़ें: सीएम रेवंत रेड्डी समेत इन नेताओं को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई
Updated on:
07 Dec 2023 05:31 pm
Published on:
07 Dec 2023 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
