28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योजनाबद्ध व्यवधानों से घट रही है सदन की गरिमा: बिरला

-लोकसभा अध्यक्ष ने किया असम के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण

2 min read
Google source verification
योजनाबद्ध व्यवधानों से घट रही है सदन की गरिमा: बिरला

योजनाबद्ध व्यवधानों से घट रही है सदन की गरिमा: बिरला

सुरेश व्यास
गुवाहाटी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय सदनों में हंगामे व शोरशराबे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि लोगों की आस्था और विश्वास के संरक्षक होते हैं, लेकिन संवाद और चर्चा की बजाय सदन की कार्यवाही में बाधा डालकर, नारेबाजी करके व सदन में तख्तियां दिखाकर असहमति व्यक्त करने जैसे योजनाबद्ध व्यवधानों से सदन की गरिमा कम हो रही है। सदन में गरिमा बनाए रखना सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

बिरला ने रविवार को यहां असम विधानसभा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को राजनीतिक संबद्धता से ऊपर उठकर विधायी निकायों की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया कि वे विधानमंडलों को केवल भवन के रूप में न देखकर इसे संवाद और चर्चा का पवित्र स्थान मानें, जहां लोगों की समस्याओं का समाधान और लोकतंत्र की भावना को मजबूत किया जाता है।

असम के लोगों को नए भवन की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह भवन जनाकांक्षाओं व जनकल्याण का प्रतीक है। नए भवन में उत्तर-पूर्व भारत की विविधता को समाहित किया गया है। नया भवन नए संकल्प, आत्मविश्वास, जोश व उत्साह के साथ आगे बढ़ने के नए असम के लक्ष्य का साक्षी होगा और इस नई यात्रा का सशक्त साधन बनेगा।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा सरमा ने कहा कि असम को नया विधानसभा भवन मिलना एक ऐतिहासिक पल है। देश की पुरानी विधानसभाओं में शामिल असम की विधानसभा ने लोकतंत्र के मंदिर के रूप में असम का एक नया भाग्य लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हालांकि 2009 से इस इमारत को पूरा होने में समय लगा, लेकिन सरकार ने राज्य की विरासत को प्रतिबिंबित करते हुए इसे नवीनतम तकनीक से लैस करने की पूरी कोशिश की है।

केंद्रीय आयुष मंत्री व असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी नए भवन के लोकार्पण की बधाई देते हुए इसके निर्माण की परिकल्पना का जिक्र किया। उन्होंने लोकसभाध्यक्ष बिरला की नए भवन की परिकल्पना को आगे बढ़ाने में सहयोग देने के लिए तारीफ की। आरम्भ में विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने स्वागत करते हुए विधानसभा के इतिहास और नए भवन तक इसके सफर का उल्लेख किया। विधानसभा उपाध्यक्ष नुमल मोमिन ने आभार ज्ञापित किया।