30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क के गड्ढें भरने के लिए शख्स ने लिया 2.7 लाख का कर्ज, सरकार की अनदेखी से था नाराज

Karnataka: एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक बेंगलुरू के रहने वाले 32 वर्षीय आरिफ मृदुल ने बताया कि उन्होंने सड़क के गड्ढें को भरने के लिए यह कर्जा लिया है।

2 min read
Google source verification
 The man took a loan of 2.7 lakhs to build a road


सड़क बनाना और उसके रखरखाव की जिम्मेदारी सरकार की होती है। लेकिन सरकार की उदासीनता के वजह से कई बार सड़कें खराब हो जाती है। और वह उन पर ध्यान नहीं देती। ऐसे में एक युवक ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए एक शख्स ने 2.7 लाख रुपये का कर्ज लिया। इस पैसे से वह सड़क के गड्ढें को भरेंगे।

नो डेवलपमेंट टैक्स नामक अभियान शुरू किया

एक अंग्रेजी अखबार में छपे खबर के मुताबिक बेंगलुरू के रहने वाले 32 वर्षीय आरिफ मृदुल ने बताया कि उन्होंने सड़क के गड्ढें को भरने के लिए यह कर्जा लिया है। वह सरकारी उदासीनता से काफी नाराज है। आरिफ सिटीजन्स ग्रुप ईस्ट बेंगलुरु नामक समूह के संस्थापक सदस्य हैं। इस समूह ने रविवार को टैक्स भरने के खिलाफ 'नो डेवलपमेंट टैक्स' नामक अभियान शुरू किया है। इसके तहत समूह के सदस्य सड़कों के गड्ढे भरने के लिए पैसे दे रहे हैं।

गड्ढों भरने के लिए कम पड़े पैसे तो ले लिया कर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक, सदस्यों ने मिलकर हलनायकनहल्ली, मुनेश्वर लेआउट और चूड़ासंद्रा में 6 किलोमीटर तक सड़क के गड्ढे भरने के लिए पैसे दिए थे। आरिफ ने इसी मिशन के लिए 2.7 लाख रुपये का कर्ज लिया था। आरिफ ने बताया कि उनकी जैसी विचारधारा के लोगों ने मिलकर 5 साल साल पहले सिटीजन्स ग्रुप ईस्ट बेंगलुरु शुरू किया था। उन्होंने बताया कि समूह ने मिलकर कई सड़कों के गड्ढे ठीक किए, लेकिन पैसे कम पड़ने पर उन्हें कर्ज लेना पड़ा।

आए दिन होते थे हादसे
आरिफ ने बताया कि उनके अपार्टमेंट के सामने होसा रोड पर गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते थे। एक दिन ऑटो पलटने से उसमें सवार महिला को काफी चोट लगी थी। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को एक डिलीवरी कंपनी का कर्मचारी रात को गड्ढे से बचने के चक्कर में कार से टकरा गया, जिससे उसका पैर टूट गया। बाद में पता चला कि वह परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य है, इसलिए यह अभियान शुरू किया।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand landslide: टिहरी में भूस्खलन की चपेट में आई टैक्सी पार्किंग, 3 लोगों की मौत