
मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनाओं की सूची देखें तो इनमें जनधन योजना, पीएम आवास योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, स्मार्ट सिटी योजना और मेक इन इंडिया आदि अनेक योजनाएं हैं। तो चलिए पीएम मोदी के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने पर जानते हैं कि पीएम मोदी के कार्यकाल में कौन-कौन शुरू की गईं महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाएं कौन सी हैं और इनका हमारे जीवन को बदलने और भारत की प्रगति में क्या योगदान रहा है....बता दें केंद्र सरकार की योजनाओं की तीन श्रेणियां हैं। ये श्रेणियां हैं "कोर ऑफ कोर स्कीम्स", "कोर स्कीम्स" और मेजर सेंट्रल सेक्टर स्कीम्स। 'कोर ऑफ कोर स्कीम्स' की सूची में करीब 8 स्कीमें हैं और कोर सेक्टर्स में 25 से अधिक स्कीमें हैं।
आइए आपको संक्षेप में बताते हेैं , पीएम मोदी की आम आदमी से जुड़ी कुछ कोर योजनाओं के बारे में जिनके माध्यम से मोदी सरकार आज घर-घर बदलावों की नई इबारत लिख रही है।
सिर्फ 12 योजनाओं तक सीमित नहीं है मोदी की विकास कथा
यहाँ दी गई 12 कोर योजनाओं के अलावा पीएम मोदी के 18 वर्ष के कार्यकाल में और भी करीब 20 योजनाओं की समय-समय पर शुरुआत की गई है, जो कि भारत में बदलाव और विकास की एक नई कहानी लिख रही है। इन बीस योजनाओं का विवरण भी हमने ऊपर दिया है। इस तरह पिछले 8 साल में हर साल करीब 4 योजनाओं यानी 3 महीने में एक योजना की शुरुआत पीएम मोदी के कार्यकाल में की गई है।
Published on:
26 May 2022 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
